पुलिस के शिकंजे में फंसे 5 शातिर चोर, वारदात से पहले करते थे रेकी

दिल्ली पुलिस ने पांच ऐसे शातिर चोरों को पकड़ा है, जिनके ऊपर 51 मुकदमे दर्ज हैं. इन चोरों ने हाल ही में तीन अप्रैल को दिल्ली के अमर कॉलोनी थाना इलाके में एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. इस वारदात के बाद से ही पुलिस को इन चोरों को तलाश थी. दिल्ली पुलिस ने अब इन्हें सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया. पुलिस ने इन पांचों चोरों से करीब 3 लाख 40 हजार रुपये नकद, डेढ़ तोला सोना-चांदी और कई कीमती घड़ियां बरामद की हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक ये चोर बड़े ही शातिर हैं और किसी चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले उसकी पुख्ता प्लानिंग करते थे. ये चोर किसी भी चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले इलाके में रेकी करते थे. उसके बाद खाली घर को अपना निशाना बना कर वहां चोरी की वारदात को अंजाम देते. कुछ इसी तरह इन शातिर चोरों ने 3 अप्रैल की वारदात को अंजाम दिया.