आयुर्वेदाउत्तरप्रदेशखेलबिहारमध्यप्रदेशस्वास्थ

वर्ल्ड कप: टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, यह खतरनाक खिलाड़ी हुआ फिट

इंग्लैंड में खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप के बीच टीम इंडिया को एक के बाद एक लगातार झटके लग रहे हैं. लगातार खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं. पहले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, फिर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी चोटिल हो गए. इसके बाद विजय शंकर के भी चोटिल होने की खबर आई. लेकिन इस बीच कोहली की सेना के लिए राहत की खबर है.

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा है कि हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर चोटिल नहीं हैं. बुधवार को अभ्यास सत्र के दौरान बुमराह की एक यॉर्कर शंकर के पैर में जाकर लगी थी. उम्मीद की जा रही थी कि भारत को शिखर धवन के बाद कोई और झटका न लगे.

हालांकि, बुमराह ने गुरुवार को बताया कि शंकर को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है. बुमराह ने कहा, ‘यह दुखद था कि शंकर मेरी गेंद पर चोटिल हो गए, लेकिन अब वह पूरी तरह से ठीक हैं.’

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अंगूठे की चोट के कारण पहले ही विश्व कप से बाहर हो गए हैं. वहीं भुवनेश्वर भी मांसपेशियों में खिंचाव के कारण 2-3 मैचों के लिए बाहर हैं.

Related Articles

Back to top button