Breaking News

आखिर पकड़ी गयी महिला ‘नटवरलाल’, कविनगर पुलिस ने दबोचा

ग़ाज़ियाबाद(शमशाद रज़ा अंसारी) पुलिस और महिला 'नटवरलाल' के बीच 29 मार्च से चल रहा लुकाछुपी का खेल अंततः समाप्त हो गया। सोमवार की शाम थाना कविनगर पुलिस ने महिला नटवरलाल दीप्ति शर्मा को साहिबाबाद थाना क्षेत्र से गिरफ़्तार कर लिया। गिरफ़्तारी के बाद अधिवक्ता ने थाने में जमकर हंगामा काटा। पुलिस के अनुसार अधिवक्ता ने फेसबुक पर खुद को न्यूज़ चैनल की एंकर दिखा कर फर्जीवाड़ा करके युवक से एक लाख रूपये की ठगी की थी। क्षेत्राधिकारी द्वितीय आतिश कुमार ने बताया कि राजेन्द्रनगर साहिबाबाद निवासी अधिवक्ता दीप्ति शर्मा के विरुद्ध गोविंदपुरम निवासी हरेन्द्र कुमार ने 29 मार्च को धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज़ कराई थी। युवक का आरोप था कि लगभग तीन महीने पहले उसकी फेसबुक पर गार्गी देव नाम की महिला से दोस्ती हुई। महिला ने प्रोफाइल में खुद को बड़े अंग्रेजी न्यूज़ चैनल की एंकर दिखाया हुआ था। दोस्ती होने के बाद गार्गी ने मैसेंजर पर हरेन्द्र से बात करते हुये उसे चैनल में नौकरी लगवाने का झाँसा देते हुये किसी अन्य युवक को गोविंदपुरम भेजकर एक लाख रूपये ले लिए। रूपये मिलने के बाद गार्गी देव ने युवक से बात करनी बंद कर दी। युवक को ठगे जाने का अहसास होने के बाद उसने 29 मार्च को कविनगर थाने में महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज़ कराई। रिपोर्ट दर्ज़ होने के बाद जब प्रोफाइल की जाँच की गयी तो पता चला कि गार्गी डबराल नाम की महिला के फेसबुक अकाउंट से फोटो लेकर गार्गी देव नाम की आईडी पर लगाये गये थे। जाँच में यह भी सामने आया कि जिस अंग्रेजी चैनल में नौकरी दिलवाने के नाम पर युवक को ठगा गया था वो हिंदी न्यूज़ चैनल है तथा उसमें गार्गी देव नाम की कोई महिला काम नही करती है। मामले की परतें खुलने पर साइबर सेल के ज़रिये पता चला कि गार्गी देव नाम की इस फ़र्ज़ी आईडी को चलाने वाली महिला नटवरलाल दीप्ति शर्मा है। जिसने बेहद शातिराना तरीके से ठगी की वारदात को अंजाम दिया। *व्हाट्सएप्प पर चलाती थी न्यूज़ ग्रुप* पकड़ी गयी महिला नटवरलाल ने पत्रकारों में पहचान बनाने और ठगी करने के लिए 'एनसीआर न्यूज़' नाम से एक ग्रुप भी बनाया हुआ था। शातिर ठग इसमें भी गार्गी देव नाम से एडमिन थी। इस ग्रुप के ज़रिये वह पत्रकारों के सम्पर्क में रहकर उनके जन्मदिन वग़ैरह में शामिल होती थी। *खुद को बताती थी आईपीएस की गर्लफ्रेंड* दीप्ति शर्मा रौब गांठने के लिए अधिकारियों के साथ फोटो खिंचवाती थी। उसके बाद इन्हें फेसबुक पर वायरल करके अधिकारियों और भोले भाले लोगों पर रौब गांठती थी। यह ठग खुद को गौतमबुद्धनगर के एसएसपी रहे अजयपाल शर्मा की गर्लफ्रेंड बताती थी। इसने दावा किया था कि अजयपाल शर्मा ने इससे शादी का वादा किया और इनकी देर रात तक बातें होती थीं। *अन्य मुकदमें भी हैं दर्ज़* महिला नटरालाल पर युवक से एक लाख रूपये ठगने के अलावा अन्य मुकदमें भी दर्ज़ हैं। महिला ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। इस सम्बंध में इस पर थाना सिहानी गेट में मुकदमा दर्ज़ है। इसके अलावा इस पर थाना साहिबाबाद में फ़र्ज़ी दस्तावेज़ देकर पासपोर्ट बनवाने का मुकदमा भी दर्ज़ है।

 

Related Articles

Back to top button