गाजियाबाद
स्व. राजीव गांधी की जयंती पर किया ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन
नदीम चौधरी।साहिबाबाद के वसुंधरा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मेवाड़ कॉलेज में मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के लोकसभा अध्यक्ष पंडित मनोज कौशिक जी के नेतृत्व में स्व. श्री राजीव गांधी की 75 वी जयंती पर ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश अध्यक्ष युवा कांग्रेस ओमवीर यादव, उत्तर प्रदेश संगठन मंत्री नरेंद्र राठी, उत्तर प्रदेश महासचिव विजेंद्र यादव, पार्षद जाखिर सेैफी, उत्तर प्रदेश सचिव चौधरी मुस्तकीम, अनीश खान ,संदीप भाटी व सभी कांग्रेसी परिवार के लोगों ने भारी संख्या में अपना रक्तदान किया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव ने कहा कि भारत के सबसे कम उम्र के पहले प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी रहे और युवाओं भी काफी अच्छा लगाव भी रहा और भारत में सबसे पहले आधुनिक आविष्कार भी उन्हीं के कार्यकाल में किया गया। जिससे आज सभी युवाओं में स्वर्गीय राजीव गांधी का नाम लेते ही एक नई ऊर्जा आती है और देश के लिए कुछ कर गुजरने का हौसला भी बरकरार है। मंगलवार को सभी कांग्रेसी परिवार और युवाओ के दिल में राजीव गांधी बसे हुए हैं और उन्हें याद करते है और नमन करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को रक्त की जरूरत पड़े तो वह युव कांग्रेस के किसी भी कार्य करता से संपर्क कर रक्त की मदद ले सकता है।
