ऑल आउट चेकिंग अभियान में 25000 का इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल

ग़ाज़ियाबाद।थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में गोली लगने से 25,000 का इनामी बदमाश घायल हो गया। इसका साथी किसी तरह भाग निकला। जानकारी के अनुसार पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक बाइक, तमंचा व तीन जिंदा कारतूस व एक पुलिस पर फायर किया कारतूस का खोखा औरपांच हजार नगर व एक सोने की चैन जो बदमाश ने सी,ओ पिलखुवा की माँ से कल इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के कनावनी पुलिया की लॉयल सोसायटी के सामने से से छीन कर भागे थे।जो हाली में हापुड़ के पिलखुवा में तैनात,पुलिस के मुताबिक ऑल आउट चैकिंग अभियान के दौरान बदमाशों से मुठभेड़ हुई। पुलिस ने बदमाशों को रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने गोली चला दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली मारी और वह गिर पड़ा। उसका एक साथी भागने में कामयाब हो गया। घायल अपराधी का नाम अयास पुत्र मो०सलीम जो मूल रूप से बिहार का रहना वाला है। उसके पास से अवैध एक तमंचा, बाइक और तीन जिंदा कारतूस,व एक खोखा बरामद हुए है। इंदिरापुरम थानाध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि इस बदमाश पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। घायल बदमाश इंदिरापुरम थाने से काफी लंबे समय से वांछित चल रहा था और बदमाश अयाश पर दिल्ली के अन्य थानों से भी करीब दर्जनो से अधिक मुक़दमों में पंजीकृत हैं। घायल बदमाश के फरार साथी को ढूंढने के लिए कांबिंग जारी है जल्दी बदमाश के फरार साथी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।