इंदिरापुरम पुलिस टीम को दिया जाएगा इनाम एसएसपी ने की घोषणा
बच्चा बरामद करने वाली टीम
गाजियाबाद। जहां देशभर में बच्चा चोरी की अफवाहों का बाजार गर्म है वही ताजा मामला इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में एक प्रेमिका नहीं अपने प्रेमी के साथ भाग कर शादी करने के लिए यह साजिश रची थी। और इंदिरापुरम थाना क्षेत्र से 31 अगस्त को पांच माह के बच्चे की झूठी अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी।पुलिस ने घटना का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में बच्चे के मां, उसके प्रेमी व दिल्ली से दो महिलाओं को गिरफ्तार कर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है। बच्चे की मां ने प्रेमी संग भागने की जुगत में ही बच्चे को अपनी सहेली के यहां रखा हुआ था।
पत्रकारों को जानकारी देते स्पीड ट्रैफिक श्याम नारायण सिंह
एसपी ट्रेफिक श्याम नारायण सिंह ने बताया कि बच्चा चोरी की फैली अफवाहों के बीच इंदिरापुरम थाने में एक महिला ने 31 अगस्त को सूचना दी थी कि उसके पांच माह के बच्चे का किसी ने शनि बाजार से अपहरण कर लिया है। महिला बच्चे को लेकर शॉपिंग करने के लिए बाजार गई थी, वहीं से बच्चा का अपहरण कर लिया गया था। बच्चा चोरी होने की अफवाहों के चलते और इस घटना की जानकारी मिलते एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने एसएचओ दीपक शर्मा और एसओजी की टीम गठित की गई। बताया गया कि पुलिस ने सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी। कोई सुराग हाथ नहीं लगने पर पुलिस को बच्चे की मां पर शक हुआ और उससे सख्ती से पूछताछ की गई, तो बच्चे की मां ने दिल्ली में रह रही अपनी सहेली कोमल के यहा छुपा रखा था पुलिस ने कोमल व कोमल की सास सुनीता को गिरफ्तार कर लिया और बच्चे को आहान को बरामद कर लिया।
बच्चे की मां जेनब ने पुलिस को बताया कि वह अपनी प्रेमी सलमान के साथ भागना चाहती थी। इसी के चलते उसने बच्चे को अपनी सहेली कोमल के यहां छुपा दिया था। कोमल को जैनब ने बताया था कि उसका पति दूसरी शादी करने जा रहा था, उसे रोकना जरूरी है। इसलिए वह बच्चे को दो-तीन दिन के लिए उसके पास छोड़ कर जा रही है। इसके बाद उसने शनि बाजार इंदिरापुरम से बच्चा गायब होने की पुलिस को सूचना दी। अपने पति को भी यही बताया। इसके चलते बच्चा बरामद करने के लिए पुलिस पर दबाव बनता जा रहा था।