गाजियाबाद

बेकाबू कार ने अन्य चार वाहनों को मारी टक्कर, टक्कर लगने से एक बुजुर्ग घायल

एयर बैग खुलने से बाल बाल बचे बुजुर्ग

इंदिरापुरम थाना प्रभारी निरीक्षक दीपक शर्मा का कहना है कि आरोपी की कार को कब्जे में ले लिया गया है। नंबर के आधार पर उसकी तलाश की जा रही है। हालांकि मामले में लिखित शिकायत नहीं दी गई है।

इंदिरापुरम। वसुंधरा के बुध चौक से वैशाली की ओर जाते समय एक बेकाबू कार ने वासुंधरा सेक्टर-11 किसान चौक पर बुधवार शाम करीब पांच बजे 4 अन्य वाहनों में टक्कर मार दी। हादसे में एक कार में सवार एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपी चालक मौके का फायदा उठाकर घटना स्थल से अपनी कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर आरोपी चालक की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार कार सवार युवक युवती बुधवार शाम करीब पांच बजे वसुंधरा सेक्टर 7 बुध चौक की ओर से वैशाली की तरफ जा रहे थे। कार युवक चला रहा था। वसुंधरा सेक्टर- 9 में उसने एक कार में टक्कर मार दी और भागने लगा। कार सवार ने आरोपी कार चालक का पीछा किया जिस पर आरोपी ने वसुंधरा सेक्टर 11 स्थित किसान चौक पर एक ऑटो और 2 अन्य कारोंं में टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार वसुंधरा सेक्टर- नौ निवासी हरीश पाल गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें वसुंधरा सेक्टर 10 के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। हादसे के दौरान कार का एयर बैग खुल गया, जिसकी वजह से हरीश बाल-बाल बच गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि आवाज दूर तक आवाज सुनाई दी। हादसे में आरोपी की कार भी क्षतिग्रस्त हुई है। कार

क्षतिग्रस्त हुई, कार

का एयरबैग खुल जाने से आरोपी वाहन चालक और साथ में सवार युवती सुरक्षित बच गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ऑटो भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद चालक घर गया और ऑटो लेकर भाग खड़ा हुआ। हादसे में सुरक्षित बचे आरोपी युवक-युवती मौके से फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के बाद युवक ने सबसे पहले कार से युवती को उतार और वहां से भगा दिया। इसके बाद युवक वसुंधरा सेक्टर- 11 की ओर भाग गया। कुछ लोगों ने युवक का पीछा भी किया लेकिन वह हाथ नहीं आया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को क्रेन से हटवाया।

Related Articles

Back to top button