उत्तरप्रदेश

अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) की अध्यक्षता में तहसील बीसलपुर का तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस हुआ सम्पन्न।

खबर वाणी संवाददाता:- सदर सैफी

पीलीभीत तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में 26 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये, जिसमें से मौके पर 04 शिकायतों का हुआ निस्तारण।
पीलीभीत सू0वि0 17 सितम्बर 2019/ अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) देवेन्द्र प्रताप मिश्रा की अध्यक्षता में तहसील बीसलपुर का तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 26 शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुये, जिसमें मौके पर 04 शिकायतो का निस्तारण किया गया। उन्होंने शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए कहा कि अधिकारी अपनी-अपनी विभागीय शिकायतों का गुणवत्ता परक ढंग से निस्तारण करें, अधिकारी स्वयं शिकायतकर्ता की शिकायतों के निस्तारण हेतु मौका मुआइना अवश्य करें और शिकायतकर्ता सहित दोनों पक्षों को बुलाकर शिकायतों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें तथा सम्बन्धित पोर्टल पर अपलोड़ करें। राजस्व सम्बन्धी मामलों में जहां पर पुलिस प्रशासन की आवश्यकता हो तो वहां पुलिस को साथ लेकर मौके पर निस्तारण कराया जाये।
तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी बीसलपुर सौरभ दुबे, पुलिस क्षेत्राधिकारी बीसलपुर, खण्ड विकास अधिकारी बीसलपुर, तहसीलदार बीसलपुर सहित अन्य अधीनस्थ अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button