उत्तरप्रदेश

स्मैक पीते हुआ,शिक्षक का वीडियो वायरल !

खबर वाणी संवाददाता :-सदर सैफी

बीसलपुर- जब बच्चों को नशा न करने की शिक्षा देने वाला शिक्षक ही बन बैठे नशे का आदी लेने लगे स्मैक तो सोचिए वह अध्यापक उन बच्चों को यह महाशय क्या शिक्षा देंगे ताजा मामला तहसील बीसलपुर क्षेत्र का है जहां सरदार वल्लभभाई पटेल इंटर कॉलेज अमरा करोड़ में अध्यापक के पद पर तैनात दर्शन देव गंगवार नाम का यह शिक्षक दिन भर स्मैक के नशे में घूमता रहता है सरकारी अध्यापक होकर भी मास्टर साहब को अपनी इस आदत का बच्चों पर क्या असर पड़ेगा इस बात की बिल्कुल भी परबाह नही है अरे मास्टर साहब आपका काम है बच्चों को बुरी आदतों से दूर रहने की शिक्षा देना मगर यहां तो आप ही नशेड़ी बन बैठे है पूरा मामला प्रकाश में तब आया जब किस इस शिक्षक की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दी जिसमें बकायदा यह शिक्षक अपने हाथों से स्मैक पिता नजर आ रहा है देखते हैं ऐसा नशेड़ी किस्म का शिक्षक जो अपने साथ साथ बच्चों के भविष्य के साथ भी खिलवाड़ कर रहा हैं उसकर शिक्षा विभाग व प्रशासन की तरफ से क्या कार्रवाई की जाएगी।
संत प्रकाश जिला विद्यालय निरीक्षक
मामले की जानकारी नहीं है अगर किसी शिक्षक का नशा करते वीडियो वायरल हुआ है तो कॉलेज के प्रधानाचार्य से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा जाँच के बाद स्मैक पीने वाले शिक्षक पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button