उत्तरप्रदेश

अभी तक नहीं आए हैं गुरुजी बच्चे लगा रहे हैं विद्यालय खोलकर झाड़ू

खबर वाणी संवाददाता :- सदर सैफी

बीसलपुर:- तहसील क्षेत्र के गांव मुसेली का प्राथमिक विद्यालय हमेशा विबाद के घेरे में घिरा रहता है कभी शिक्षिका से प्रधानाध्यापक द्वारा अश्लील भाषा का प्रयोग करना तो कहीं अभिभावकों से अपशब्दों का प्रयोग करना तो कहीं पत्रकारों से विवाद करना इस प्रधानाध्यापक की आदत बन गई है यह प्रधानाध्यापक जितेन्द्र मिश्रा अभिभावकों से अपनी दबंगई दिखाता है जबकि विद्यालय में समय से न आने के कारण अभिभावकों में हमेशा इसके खिलाफ रोष व्याप्त रहता है आज फिर 9:00 बजे के बाद यह प्रधानाध्यापक विद्यालय नहीं आया है जिससे बच्चे विद्यालय में झाड़ू लगा रहे हैं शिक्षिकाएं समय से आ जाती हैं लेकिन प्रधानाध्यापक विद्यालय से अक्सर नदारद रहता है और एक प्रार्थना पत्र उपस्थित रजिस्टर में रख देता है अधिकारी आता है तो अपना अबकाश चढ़ा देता है जब कोई अधिकारी नहीं आता है तो अवकाश के प्रार्थना पत्र को फाड़ कर फेंक देता है इस शिक्षक के खिलाफ कई बार ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन भी किया लेकिन यह अपनी आदत से बाज नहीं आया और शिक्षण कार्य बाधित होता है जिससे ग्रामीणों ने इस शिक्षक का स्थानांतरण किए जाने की मांग की है इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी से फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि विद्यालय में इस तरह की कोई बात नहीं है अगर प्रधानाध्यापक समय से नहीं आता है तो इसकी जांच करा कर इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

Related Articles

Back to top button