उत्तरप्रदेश

आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने दिया ज्ञापन

खबर वाणी संवाददाता
पीलीभीत :- आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति पंचशील जीवन परिवर्तन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में पुणा फैक्ट मनाया गया जिसने वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर गुरमीत राम थे बा ट्रस्ट के अध्यक्ष एलपी सागर उपस्थित थे डॉक्टर गुरमीत राम ने अपने केंद्र सरकार और प्रदेश सरकारों की नौकरियों में एससी ओबीसी कोटा तत्काल भरा जाए आरक्षण को प्रभावी रूप से लागू किया जाए दिल्ली में संत रविदास मंदिर लखनऊ में बाल्मीकि मंदिर तोड़ने का विरोध किया गया वहां पर तत्काल मंदिरों का निर्माण किया जाए जो हम लोगों के आराध्य आस्था का सवाल है तथा दलित समाज को मिलने वाले धन का दुरुपयोग होता है मदों में उसे अनाप-शनाप खर्च किया जाता है को भी रोकने पर कानून बनाया जाए बनोगी अनुसूची में डाला जाए इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष एमपी सागर ने कहा सरकार शिक्षा देश में निजी करण कर रही है रेलवे स्टेशन में जा रहे हैं कहीं पर हवाई अड्डे में जा रहे हैं कहीं पर लाल किला बेचा जा रहा है कार बेचना बंद किया जाए एग्रीमेंट को रद्द किया जाए गरीबी भुखमरी छुआछूत बीमारी से लड़ने के योजनाएं,व इंतजाम किए जाएं तथा अपनी मांग संबंधी ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति राज्यपाल प्रधानमंत्री महोदय को तहसीलदार के माध्यम से भेजा गया इस अवसर पर संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार महासचिव लाल कर्ण कोषाध्यक्ष हरिशंकर रामपाल गौतम ईश्वर दयाल पासवान श्यामलाल गौतम रामवीर प्रदीप कुमार संतोष पासवान रमेश कुमार हीरालाल बृजेश कुमार अमर सिंह श्याम बिहारी मनोज कुमार आदि सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे

Related Articles

Back to top button