उत्तरप्रदेश

खबर छपी तो दर्ज होगा रंगदारी का मुकदमा यह कह रहे हैं क्षेत्र के शिक्षक

खबर वाणी संवाददाता :- सदर सैफी

बीसलपुर :- तहसील क्षेत्र के ग्रामों में इस समय विद्यालयों की स्थिति बहुत ही दयनीय है जब कोई पत्रकार विद्यालय में खबर कवरेज करने को जाता है तो वहां पर कार्यरत प्रधानाध्यापक सबसे पहले धमकी देता है कि अगर खबर प्रकाशित की तो रंगदारी का मुकदमा अवश्य दर्ज करा दूंगा क्योंकि इस समय तहसील बीसलपुर क्षेत्र के एक शिक्षक ने दीपक बाजपेयी पर रंगदारी का मुकदमा दर्ज करा दिया था इस शिक्षक ने सभी शिक्षकों से कह रखा है कि अगर किसी प्रकार का कोई भी पत्रकार खबर प्रकाशित करें तो सीधे रंगदारी का आरोप लगाओ और उस पर मुकदमा पंजीकृत करा दो यह मामला आज कस्बा बरखेड़ा में फिर सामने आया और प्रधानाध्यापक ने रंगदारी मांगने में मुकदमा पंजीकृत कराए जाने की धमकी दी इसी तरह पत्रकारों की कलम को रोका जाएगा और फर्जी मुकदमे लिखवा कर उन पर दबाव बनाया जाएगा जबकि मीडिया को चौथा स्तंभ कहने वाली सरकार पत्रकारों की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है इसको लेकर पत्रकारों में भारी रोष व्याप्त है इन शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है जो विद्यालय में समय से नहीं आ रहे हैं तथा मानक के हिसाब से एमडीएम नहीं बनवा रहे हैं ड्रेस भी घटिया किस्म की बनवा रहे हैं और जमकर विद्यालय से धन उगाही कर रहे हैं आखिर क्या कारण है शिक्षकों के खिलाफ क्यों कार्यवाही नहीं हो रही है अभी एक विद्यालय से धन उगाही कर रहे शिक्षक की बीडीओ बायरल हुई थी आखिर क्या कारण है शिक्षकों के खिलाफ क्यों कार्यवाही नहीं हो रही है अभी एक शिक्षक किस वीडियो वायरल हुई कि नशे में कहीं रिश्वत लेने की वीडियो वायरल होती है लेकिन उन शिक्षकों को के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं हो पा रही है आखिर क्या कारण है और पत्रकारों पर एक इशारे पर कार्यवाही हो रही है क्या मीडिया को इसी तरह परेशान किया जाएगा अगर ऐसा है तो पत्रकार यूनियन के सभी लोग इस प्रकरण को लेकर मुख्यमंत्री से मिलेंगे के कस्बा बरखेड़ा में खबर कबर रेज के दौरान माडल प्राइमरी स्कूल बरखेडा के मास्टर ने पत्रकारों के साथ की अभद्रता, ख़बर बनाने के दौरान रोका,मास्टर ने जाति सूचक शव्दों का किया प्रयोग बताया जा रहा है जिस स्कूल में पत्रकार खबर बनाने गए हुए थे, वहा का मास्टर बच्चों से आए दिन झाडू और कमरे की सफाई करवा रहा था,इसी बात लेकर पत्रकारों से की अभद्रता पत्रकारों ने दी थाना बरखेडा पुलिस को तहरीर,मामले की जांच में जुटी

Related Articles

Back to top button