बसपा पार्षद हिमांशु चौधरी ने बाटे आमजन को हेलमेट

खबर वाणी संवाददाता
साहिबाबाद। बसपा पार्षद हिमांशु चौधरी ने लोगो को अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए बाटे हेलमेट, देश भर लागू हुए नए ट्रैफिक नियम को लेकर लोगो कर अंदर हलचल जैसा माहौल है, घर में बीवी से कम बाहर खाकर से ज्यादा डरा हुआ है आदमी खाकी के डर से हर कोई चालान से बचने के लिए कागजों तैयार कर रहा है। इस मौके पर आज बिगपाई नामक हेलमेट कंपनी ने ग्राम साहिबाबाद के पार्षद हिमांशु चौधरी के सौजन्य से लोगो को 100 निःशुल्क हेलमेट बाट कर अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।पार्षद हिमांशु चौधरी ने कहा कि लोगो को वाहन चलाते वक्त गाड़ी के कागजो से पहले हेलमेट पहना चाहिए।बिना हेलमेट पहने लोगों को वाहन चलाना ही नही चाहिए ।

अपनी सुरक्षा पहले होनी चाहिए , साथ ही सरकार द्वारा बनाए गए नए ट्रैफिक नियमो का भी पालन करना चाहिए । पार्षद द्वारा किये गए इस सहरानीय कार्य की सभी वार्ड वासियो ने प्रशंसा करी और हेलमेट लाभार्थियों ने पार्षद का धन्यवाद प्रकट कर ट्रैफिक नियम को पालन करने का संकल्प लिया । वही इस हेलमेट वितरण समारोह में मुकेश चौधरी , वीरेंद्र चौधरी , राम कुमार , विशाल झा , अविनाश शर्मा , नितिन त्यागी , राहुल शर्मा , सचिन राघव और अजय कुमार आदि उपस्थित रहे ।