उत्तरप्रदेश

शिक्षण संस्थाओं द्वारा छात्रवृत्ति योजना के आॅन लाइन आवेदन-पत्रों में लाई जाये तेजी-जिला अल्पसख्यक कल्याण अधिकारी।

खबर वाणी संवाददाता
पीलीभीत। जिला अल्पसख्यक कल्याण अधिकारी पीलीभीत के पत्र दिनांक 27 सितम्बर 2019 के क्रम में शैक्षिक सत्र 2019-20 में भारत सरकार द्वारा संचालित प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक तथा मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति योजनाओं के आॅन लाइन क्रियान्वयन में भारत सरकार द्वारा निर्दिष्ट निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये थे किन्तु पोर्टल पर जनपद स्तर पर कृत कार्यवाही की समीक्षा में प्रगति अत्यन्त धीमी है, अधिकतम आवेदन-पत्र अभी भी शिक्षण संस्थाओं के स्तर पर लम्बित है, इस सम्बन्ध में सभी से अपेक्षा है कि शिक्षण संस्थाओं के नियमानुसार पंजीकरण में तेजी लाई जाये तथा शीघ्र संस्थाओं का पंजीकरण कराया जाये तथा जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अपने अधीनस्थ शिक्षण संस्थाओं को आदेशित कर नियमानुसार आवेदन पत्रों को अग्रसारित कराये जाने के निर्देश निर्गत करें तथा उन्हें अपने स्तर से भी भौतिक सत्यापन निम्न साक्ष्य/अभिलेख, छात्र/छात्राओं का फोटो, आधार कार्ड, आय प्रमाण, बैंक पास, पिछली कक्षा का अंक पत्र, फीस रसीद एवं अन्य साक्ष्य/अभिलेख जो आवश्यक हो संलग्नक कर अग्रसारित करने के उपरान्त आवेदन पत्र की हार्ड कापी सहित जिला अपल्सख्यक कल्याण अधिकारी पीलीभीत के कार्यालय में जमा करने के निर्देश जारी करने का कष्ट करें।

Related Articles

Back to top button