इंदिरापुरम थाने का अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने किया औचक निरीक्षण
इंजीनियर व की बेटी के खुलासा करने पर इंदिरापुरम एसएचओ दीपक शर्मा, उप निरीक्षक धरेंद्र उपाध्याय, उप निरीक्षक जितेंद्र बालियान को एक लाख रुपए की घोषणा

खबर वाणी संवाददाता
गाजियाबाद। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने औचक इंदिरापुरम थाने का निरीक्षण किया। उन्होंने थाने के कार्यालय में प्रत्येक रजिस्टर, मालखाना, हवालात, थानों में खड़े वाहन, कार चोरी, स्नेचिंग आदि अपराधों की जानकारी ली। थाने में आवास, सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। जिसमे इंदिरापुरम थाने में बेहतर साफ सफाई वह अच्छा और सही ढंग से माल खाना देख इंदिरापुरम एसएचओ दीपक शर्मा की पीठ थपथपाई। इसके बाद उन्होंने बताया कि यूपी के मुख्यमंत्री की मंशा है कि उत्तर प्रदेश में अपराधों के बाबत जीरो टोलरेंस की स्थिति हो, प्रदेश अपराध मुक्त हो, इस संबंध में संसाधनों के लिए 2900 करोड़ रुपये से इंफ्रास्ट्रेक्चर तैयार किया जाएगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी है। ये बातें थाना इंदिरापुरम का औचक निरीक्षण के बाद अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने मीडिया से कहीं। इंदिरापुरम थाने में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी को गार्ड आफ आनर दिया गया।
अपराध के लिए जीरो टोलरेंस की नीति अपनाएं
उन्होंने कहा कि क्राइम के मामले जीरो टोलरेंस की नीति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता में है। प्रदेश को अपराध मुक्त किया जाएगा। इसको लिए 2900 करोड़ का मद स्वीकृत किया गया है। पुलिस का संसाधन के साथ आधुनिकीकरण किया जाएगा।
जिले में बनाएं जाएंगे,पांच नए थाने! जिसमे तीन थानों के लिए जमीन उपलब्ध हो चुकी है।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि गाजियाबाद में पांच नए थानों का निर्माण किया जाएगा। इनमें थाना टीला मोड़, कौशांबी और मधुबन बापूधाम के लिए जमीन उपलब्ध हो गई है। नंदग्राम और शालीमार गार्डन थानों के लिए नगर निगम और जीडीए जमीन की व्यवस्था कराएंगे।
एक ही स्थान पर खड़े होंगे निस्तारित किए जाने वाले वाहन व माल
उन्होंने कहा कि कार चोरी की घटनाओं के मामले में कारों में जीपीएस लगाए जाने की व्यवस्था को लागू कराया जाएगा। थानों में खड़े लावारिस वाहनों, एमवी एक्ट से और मुकदमों से संबंधित माल केनिस्तारण के लिए अब उन्हें जिले में एक स्थान चयनित कर चारदीवारी कर वहां खड़ा किया जाएगा। इसके लिए मल्टीलेबल बिल्डिंग तैयार कराई जाए,जमीन की व्यवस्था की जाएगी। इन सबका प्रस्ताव तथा एस्टीमेट 15 दिन में ही शासन को भेजा जाना चाहिए।
कालोनियों में कम्युनिटी पुलिसिंग की जाएगी

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि पेटी अपराध मसलन छोटे मोटे अपराध, चोरी, स्नेचिंग, उठाई गिरी आदि के लिए कम्युनिटी पुलिसिंग पर जोर दिया। इसके लिए सोसायटी के अध्यक्षों व सचिव से बात कर वहां भी व्यवस्था की जाएगी ताकि अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके। कालोनियों में कम्युनिटी पुलिसिंग की व्यवस्था कराई जाए
पुलिसकर्मियों के लिए होगी बेहतर आवास की व्यवस्था

उन्होंने कहा कि पुलिस के समक्ष आवास की सबसे अधिक प्राब्लम होती है। अधिकारियों को आसान से मकान नहीं मिलता है। पुलिस लाइन में स्थान नहीं है। थानों में भी जगह नहीं है। इसके लिए जीडीए और आवास विकास निगम से जमीन लेकर आवास 1BKH और 2BHK मकान बनाए जाएगे। इसके लिए इन दोनों संस्थाओं से जमीन उपलब्ध कराने तथा इसके लिए प्रस्ताव बनाने के लिए कहा गया है।
सीक्रेट फंड रहेगा बरकरार
थाने का निरिक्षण करनें पंहुचे अधिकारीगण द्वारा एसएचओ दीपक शर्मा की कार्यशैली का लोहा माना। पुलिस सीक्रेट फंड के बाबत पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह मद है और इसी फंड से इंदिरापुरम में इंजीनियर के अपहरण के मामले में इंदिरापुरम एसएचओ दीपक शर्मा, एसआई धीरेंद्र उपाध्याय,जितेंद्र बालियान व पुलिस टीम को एक लाख का इनाम देने की घोषणा भी की गयी है।इंदिरापुम थाने का किया निरीक्षण बता दें कि मीडिया से वार्ता से पहले अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने आईजी आलोक कुमार सिंह, जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय, एसएसपी सुधीर कुमार सिंह, एसपी सिटी श्लोक कुमार सिंह, एसपी देहात नीरज जादौन के साथ मीटिंग कर विशेष दिशा निर्देश दिए थे।