उत्तरप्रदेश

घटौली कर रहे पेट्रोल पंप स्वामी नही की जा रही कार्यवाही

खबर वाणी संवाददाता सदर सैफी 

पीलीभीत। बीसलपुर चुर्रासकतपुर शांति सेल्स कृष्णा पॉइंट नाम से चुर्रासकतपुर मे पेट्रोल पंप घाटोली का पर्याय बना हुआ है इस पंप पर डीजल पेट्रोल की मशीनें लगी हुई है लेकिन खुले रूप में मोटरसाइकिल चालकों को पेट्रोल लीटर से नाप कर दिया जाता है। जानकारी के अनुसार चुर्रासकतपुर मे शांति सेल्स कृष्णा पॉइंट नाम से एक पेट्रोल पंप क्षेत्र में चल रहा है जो आए दिन वाहन चालकों को मशीन से पेट्रोल डीजल की आपूर्ति नहीं करके पंप पर रखें लीटर से पेट्रोल को नाप कर मोटरसाइकिल में डाला जाता है आज का एक ताजा मामला प्रकाश में आया ग्राम मुसेली एक युवक ने अपनी बाइक में पेट्रोल डलवाया उसमें काफी मात्रा में पानी मिला हुआ था जब उसने पेट्रोल में पानी होने की शिकायत पेट्रोल पंप पर जाकर की तब उन्होंने इस बात को मानने से इंकार कर दिया और उल्टा ही बाइक स्वामी पर आरोप लगा दिया हमने पेट्रोल दिया पानी नहीं इस बात को लेकर काफी हीला हवाली हुई लेकिन बहन स्वामी की बात पेट्रोल पंप कर्मियों ने नहीं स्वीकारी और कहां हमने आपकी बाइक में शुद्ध पेट्रोल ही डाला है हमारे हैं कोई मिलावट नहीं होती जबकि इस हरकत का क्षेत्र की जनता मे काफी रोष है क्षेत्र के जागरूक लोगों ने इसकी शिकायत इंडियन आयल कारपोरेशन को लिखित एवं मौखिक रूप से की लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ डीजल पेट्रोल खरीदने वाले उपभोक्ता बताते हैं कि इसके तेल में हमेशा पानी या केरोसिन की मिलावट की जाती है जिससे कई मोटरसाइकिल ब गाड़ियों के इंजन खराब हो चुके हैं जिसकी शिकायत बहन स्वामी ने पंप पर कई बार की लेकिन इनके कर्मचारी उल्टा ही वाहन स्वामियों से मारपीट करने पर आमादा हो जाते हैं इस पंप पर आए दिन ऐसी घटनाएं आम हो गई हैं अब देखना है इस पंप स्वामी पर पेट्रोलियम विभाग क्या कार्रवाई करता है पंप पर तैनात मैनेजर ने बताया कि हमारे यहां किसी प्रकार की घटतौली या किसी प्रकार की मिलावट नही होती है हम अपना कार्य पूरी ईमानदारी से करते हैं।

Related Articles

Back to top button