उत्तरप्रदेश

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में थाना समाधान दिवस कोतवाली सदर व न्यूरिया में हुआ सम्पन्न

खबर वाणी संवाददाता

पीलीभीत।जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित की उपस्थिति में आज थाना समाधान दिवस कोतवाली सदर व थाना न्यूरिया में सम्पन्न हुआ। आज जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना दिवस के अवसर पर कोतवाली पीलीभीत पहुंचकर फरियादियों की शिकायतों का संज्ञान लिया गया, इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा आई 07 शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में निर्देश देते हुये कहा कि सम्बन्धित क्षेत्र के लेखपाल व पुलिस कर्मचारियों व विकास की संयुक्त टीम मौके पर जाकर समस्याओं का निस्तारण करना सुनिश्चित करेगें। शिकायतें सुनने के पश्चात जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक कोतवाली का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा रिकार्डरूम, असलहा रूम, पुरूष बन्दीगृह कक्ष की साफ-सफाई देखकर सराहना की गई। इसके उपरान्त सी0सी0टी0एन0एस0 रूम के निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा लम्बित सभी प्रकरणों को शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये गये और साथ ही साथ सभी कक्षों में रखे प्लास्टिक के कूड़ादानों को हटाकर जलकुम्भी से निर्मित कूड़ादानों को रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया।
कोतवली पीलीभीत के निरीक्षण के पश्चात आज जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक अचानक न्यूरिया थाना समाधान दिवस में पहुंचकर जनसुनवाई की गई। इस दौरान आई 04 शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में दिशा निर्देश दिये गये। इसके साथ ही साथ कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर की जांच की गई और थाने की साफ सफाई के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये।
इस दौरान सीओ सिटी धर्म सिंह मार्छाल, थाना प्रभारी व लेखपाल, ग्राम सचिव उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button