उत्तरप्रदेश

मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरूद्ध खाद्य सुरक्षा अधिकारी टीम द्वारा चलाया गया अभियान- अभिहित अधिकारी

खबर वाणी सदर सैफी

पीलीभीत। नवरात्रि व दशहरा पर्व के अवसर पर आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने हेतु मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरूद्व आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन एवं जिलाधिकारी के निर्देश व नगर मजिस्टेट के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा अभियान चलाया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल द्वारा आदर्श किराना स्टोर, किराना बाजार पीलीभीत से खाद्य कारोबारकर्ता श्याम कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 महेश चन्द्र गुप्ता जनपद पीलीभीत के कुटटू आटा सीलबन्द पैकेट का नूमना व उत्तम स्वीट्स एण्ड कन्फैक्शनरी संजीव शर्मा पुत्र स्व0 हरीश चन्द्र शर्मा, कोतवाली रोड़, जनपद पीलीभीत से बंगली मिठाई एवं संजय प्रोवीजन स्टोर, संजय अग्रवाल पुत्र राधेश्याम अग्रवाल पीलीभीत, किराना बाजार पीलीभीत से साबुत कुट्टू का नमूना तथा छदम्मी लाल गणेश प्रसाद किराना स्टोर, (पीपल वाली दुकान) भगवत सरन अग्रवाल पुत्र रामकुमार अग्रवाल, किराना बाजार पीलीभीत से कुट्टू आटा का नमूना संग्रहीत कर जांच हेतु भेजा गया।
उक्त के साथ जनपद पीलीभीत में पाॅलीथीन अभियान के तहत गांधी स्टेडियम रोड़ पीलीभीत स्थित शिवम इण्टरप्राइजेज एंड कन्फैक्शरी, फल विक्रेताओं-उमेश पुत्र नरायन दास, रिजवान पुत्र मो0 नवी तथा माधौटांडा रोड़ निकट गौहनिया चैराहा पीलीभीत स्थित रघुवंशी एण्ड संस, मनोज प्रोवीजन स्टोर, सुशील एण्ड संस, सिंह टेडर्स का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रतिष्ठान आदि पर प्रतिबन्धित प्लास्टिक, कैरीबेग नही पाये गये।

Related Articles

Back to top button