कई थानों से वंचित चल रहा पच्चीस हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

खबर वाणी संवाददाता
गाजियाबाद। इंदिरापुरम पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, मोबाइल के दौरान पच्चीस हजार ब इनामी दमाश को गोली लगी है गोली लगने से घायल हुए बदमाश को पुलिस ने उचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी के अनुसार गाजियाबाद एसएसपी सुधीर सिंह के निर्देश अनुसार चलाए जा रहे अन्य तरह के अभियान में थाना इंदिरापुरम पुलिस में सर्च ऑपरेशन अभियान चलाकर 25 हजार के इनामी बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है।
इंदिरापुरम थानाध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि साई मंदिर से गौर ग्रीन जाने वाले मुख्य मार्ग पर सर्च अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी। तभी सामने से आ रहे दो बाइक संदिग्ध युवकों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया गया लेकिन दोनों युवक पुलिस पर फायरिंग कर कर दी और वहां से भागने लगे तभी पुलिस ने घेराबंदी कर जवाबी फायरिंग कि और पुलिस ने दोनों संदिग्ध युवकों का पीछा किया। पुलिस से घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसमे साई मंदिर से गौर ग्रीन जाने वाले मुख्य मार्ग पर पुलिस पार्टी की जवाबी फायरिंग में बदमाश अनमोल पुत्र राकेश निवासी मंडोला थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद को गोली लगने से घायल हो गया है। बदमाश का एक साथ ही अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर दो जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस और एक विजय नगर थाना क्षेत्र से चोरी की गई हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल व वसुंधरा से लूटा गया एम आई का मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस बदमाश का अपराधिक इतिहास खंगाल रही है बदमाश पर करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज लगभग कई थानों से वांछित भी चल रहा था 25 हजारी बदमाश अनमोल