उत्तरप्रदेश

BSP कार्यकर्ता व पदाधिकारी आमने सामने,गुस्साए कार्यकर्ताओं ने पदाधिकारियों के पुतले फूंके

खबर वाणी भगत सिंह

मुजफ्फरनगर। जनपद  में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब बसपा पार्टी के कार्यकर्ता वह पदाधिकारी आमने-सामने आ गए कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने महावीर चौक से हंगामा करते हुए बसपा कार्यालय पहुंचकर मुख्य कोऑर्डिनेटर बसपा नरेश गौतम व पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी समसुद्दीन राइन का पुतला दहन कर दिया। साथ ही जिला अध्यक्ष कमल गौतम मुर्दाबाद के नारे भी पार्टी कार्यालय पर ही लगाए गए।

महावीर चौक पर बसपा कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करते हुए

दरअसल रविवार को बसपा पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी महावीर चौक से इकट्ठा होकर प्रदर्शन करते हुए बसपा कार्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने बसपा के मुख्य कोऑर्डिनेटर नरेश गौतम व पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी समसुदीन राइन का पुतला दहन किया और जिलाध्यक्ष कमल गौतम मुर्दाबाद के नारे लगाए।जब यह सब हंगामा हो रहा था तो जिला अध्यक्ष कमल गौतम पार्टी कार्यालय पर ही मौजूद थे और कार्यकर्ता व पदाधिकारियों की काफी बहस भी जिलाध्यक्ष से हुई।कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जिलाध्यक्ष कमल गौतम को मुख्य कोऑर्डिनेटर नरेश गौतम व पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी समसुद्दीन राइन ने मिलीभगत करके दोबारा जिला अध्यक्ष बना दिया और अब कमल गौतम जिला अध्यक्ष बनने के बाद गांव गांव जाकर लोगों से पैसे वसूल रहा है और पार्टी के सिंम्बल से आगामी जिला पंचायत का चुनाव लड़ाने की बात कह रहा है।

प्रदर्शन के बारे में जानकारी देते,कमल गौतम (जिलाध्यक्ष बसपा)

कार्यकर्ताओं का आरोप है कि ऐसे लोग पार्टी में गुटबाजी को हवा देते हैं जिस कारण पार्टी को भारी नुकसान पहुंच रहा है और यह लोग पार्टी के पैसे से अपना व्यवसाय चलाते हैं।कार्यकर्ताओं ने खुली चेतावनी दी है कि अगर 2 दिन में इन लोगों का पद नहीं छीना तो हम सब पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपना पद त्याग कर पार्टी की सेवा करेंगे।वही जब इस बारे में जिला अध्यक्ष कमल गौतम से बात की गई तो उन्होंने बात को जलन कहकर शांत कर दिया कि यह सब लोग जलते हैं और मैं तो जब कार्यकर्ता जेल में गए थे तो उनके साथ रहा था यह सब आरोप झूठ है।

 

Related Articles

Back to top button