उत्तरप्रदेश

पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 5 शातिर शराब तस्करों / सप्लायरों को किया गिरफ्तार

पकड़े गए शातिरों के पास से 20 पेटी हरियाणा मार्का अवैध शराब सहित ,तमंचे कारतूस ,दो कारों सहित जहरीली अपमिश्रित शराब भी बरामद

खबर वाणी संवाददाता

मुज़फ्फरनगर। जनपद की शाहपुर पुलिस और शराब सप्लायरो के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने 5 शातिर अंतरराज्य शराब सप्लायरों को गिरफ्तार किया है ।
जिनके कब्जे से पुलिस ने 4 तमंचे, 2 कार, 20 पेटी शराब, जहरीली शराब का केमिकल और 16 कारतूस बरामद किये।एसपी देहात नेपाल सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गुडवर्क का खुलासा किया, शातिर शराब सप्लायर मुजफ्फरनगर मेरठ बागपत शामली आदि जनपदों में शराब सप्लाई करते हैं।दरअसल मामला जनपद मुज़फ्फरनगर के शाहपुर थाना क्षेत्र में स्थित दूल्हैरा गांव के जंगलों का है।
जहां शाहपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जंगलों के बीच एक बंद पड़े भट्टे पर छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान पुलिस और शराब सप्लायरो के बीच मुठभेड़ हो गई।
घंटों हुई पुलिस और शराब सप्लायरो के बीच मुठभेड़ में पुलिस ने 5 शातिर शराब सप्लायर अरुण निवासी मुजफ्फरनगर,देवेन्द्र निवासी सोनीपत,
अनुज निवासी मुजफ्फरनगर, नितिन निवासी बागपत,
नरेश निवासी मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया।जिनके कब्जे से पुलिस ने 22 पेटी शराब, 10 लीटर शराब का केमिकल, 4 तमंचे, 16 कारतूस, 2 लग्जरी कार बरामद की।

एसपी देहात नेपाल सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान गुडवर्क का खुलासा करते हुए।
बताया कि पुलिस और शातिर शराब सप्लायरों के बीच देर शाम मुठभेड़ हुई जिसमें पुलिस ने 5 शातिर शराब सप्लायर को गिरफ्तार किया है।जिनके कब्जे से भारी मात्रा में असला और जहरीली शराब बरामद हुई है।वहीं पकड़े गए शातिर अवैध शराब सप्लायर मेरठ मुजफ्फरनगर शामली बागपत आदि जनपदों में शराब सप्लाई करते हैं।
पुलिस ने पूछताछ के बाद पांचों शातिर शराब सप्लायरो को सलाखों के पीछे भेज दिया है ।

Related Articles

Back to top button