गाजियाबाद

फर्रुखनगर के असालतपुर गांव में चोरी छुपे बेच रहे पटाखे, तीन आरोपी गिरफ्तार

बुधवार को एसडीएम लोनी प्रशांत तिवारी ने करीब एक करोड़ की आतिशबाजी की थी बरामद

खबर वाणी संवाददाता

गाजियाबाद। साहिबाबाद थाना क्षेत्र के फर्रुखनगर असालतपुर गांव में लगातार मिल रही चोरी चुपे पटाखे बेचने की शिकायत पर एसएचओ साहिबाबाद ने फर्रुखनगर असलतपुर गांव के कब्रिस्तान की दीवार के पास प्रतिबंधित पटाखे बेच रहे तीन युवकों को साहिबाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी-छिपे पटाखे बेचने वाले आरोपियों के पास से तीन बोरे पटाखे और 19 सौ रुपये बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार फर्रुखनगर में चोरी-छिपे बनाए जा रहे पटाखे पर बुधवार को एसडीएम लोनी प्रशांत तिवारी ने बड़ी कार्रवाई करके करीब एक करोड़ की आतिशबाजी बरामद की थी। जिसके बाद फर्रुखनगर वासियों को निर्देश दिए गए थे कि दिल्ली एनसीआर में पटाखों पर माननीय सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई है कोई भी पटाखा कारोबारी पटाखे की खरीदारी वे पटाखे ना बेचे जिसके बाद पुलिस से छुपाकर फर्रुखनगर में लगातार पटाखे के बिक्री की जा रही थी पुलिस ने शुक्रवार को फर्रुखनगर के साल पुर गांव से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और पुलिस जल्दी ही आरोपियों के अन्य साथियों की गिरफ्तारी की जाएगी आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश कर रही है।

सीओ साहिबाबाद डा. राकेश मिश्रा ने बताया कि दिल्ली एनसीआर में पटाखे की बिक्री पर रोक है। रोक के बाद भी चोरी छिपे पटाखे बेचने की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर तीन युवकों को पटाखों के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी आमिर, आदिल और शहनाज निवासी असालतपुर हैं। आरोपियों के पास से तीन बोरे पटाखे और बेचे गए पटाखे से 19 सौ रुपये बरामद किए हैं। पुलिस आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश कर रही है। सीओ ने बताया कि किसी भी कीमत पर प्रतिबंधित पटाखे नहीं बेचने दिए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button