गाजियाबादमनोरंजन

विद्या बाल भवन में हुआ उत्तराखंडी लोक नृत्य

खबर वाणी संवाददाता

ग़ाज़ियाबाद। वसुंधरा सेक्टर 11 के विद्या बाल भवन पब्लिक स्कूल में साथी समाज उत्थान वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से उत्तराखंडी लोक नृत्य का आयोजन किया गया जिसमें जय हो माता दुर्गा भवानी उत्तराखंडी हमरो गुलाबी दुपट्टा उत्तर प्रदेश घूमर घूमर राजस्थानी मने बुलावे था छोरा हरियाणवी बेडू पाको उत्तराखंडी लोक नृत्य कलाकारों द्वारा पेश किए गए संस्था द्वारा स्कूल परिसर में भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के जरिए स्कूल में अभिभावकों को उसके प्रति जागरूक किया और कहा कि भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस मुहिम में हम लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।

उत्तराखंड़ी लोक नृत्य करती कलाकार

ताकि अपने देश को स्वच्छ बना सके इस कार्यक्रम के जरिए स्कूल के बच्चों को अपने देश की संस्कृति के बारे में अधिक से अधिक जानकारी मिल सके मिल सके इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद अभिभावकों ने कहा कि यह बहुत अच्छा कार्यक्रम है जिससे हमारे बच्चों को अपने देश के बारे में अधिक जानकारी मिले और ऐसे आयोजन स्कूल परिसर में होने चाहिए साथी समाज उत्थान वेलफेयर सोसाइटी संस्था के सदस्यों ने कहा कि भविष्य में इस तरह के आगे हम करते रहेंगे स्कूल के प्रबंधन निशांत शर्मा ने कार्यक्रम के समापन के के दौरान कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों का मनोरंजन तो होता ही है और उन्हें बहुत कुछ सीखने को भी मिलता है तुम्हारे देश के सांस्कृतिक क्या है उसके बारे में बच्चों को ज्ञात हो साथ ही कार्यक्रम में सभी अभिभावकों और संस्था के पदाधिकारी को धन्यवाद किया

Related Articles

Back to top button