गाजियाबाद

उत्तर प्रदेश में आतंकी हमले के अलर्ट के बाद गाज़ियाबाद में भी हिंडन सिविल एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई गई।

एयरपोर्ट पर तैनात यूपी पुलिस के जवानों की मीटिंग लेते हुए उन्हें विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

खबर वाणी संवाददाता

ग़ाज़ियाबाद। सिकंदरपुर गांव हिंडन एयरपोर्ट पर खुफिया एजेंसियों द्वारा यूपी में अलर्ट के बाद एयरपोर्ट पर तैनात जवानों की मीटिंग हुई। हिंडन एयरपोर्ट पर सुरक्षा अधिकारी राजेन्द्र सिंह खोड़ा ने मीटिंग लेते हुए जवानों से कहा कि आतंकी अलर्ट के बाद सुरक्षा को लेकर विशेष चौकसी बरतें।

हिंडन एयरपोर्ट पर बढ़ाई गई सुरक्षा में तैनात खड़े जवान

उन्हें बताया गया कि आपातकालीन स्थिति में दुश्मन से निपटने के साथ ही यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी पूरी तरह तैयार रहना है। इस दौरान किस प्रकार द्विस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाना है, यात्रियों को किस प्रकार सुरक्षित स्थान पर ले जाना है आदि की ट्रेनिंग दी गई।

जानकारी के अनुसार एस आई राजेंद्र सिंह खोड़ा ने बताया कि योजना के तहत शुरू हुए हिंडन एयरपोर्ट की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी यूपी पुलिस के हाथ में है। पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ राकेश मिश्रा के नेतृत्व में टीम हिंडन एयरपोर्ट की सुरक्षा का जिम्मा संभाल रही है। एयरपोर्ट की सुरक्षा में पुलिस कोई कोर कसर छोड़ना नही चाहती।

Related Articles

Back to top button