गाजियाबाद

करोड़ों के उल्लू बरामदगी मामले में वायरल ऑडियो से पुलिस की कहानी पर उठे सवाल

 खबर वाणी संवाददाता

ग़ाज़ियाबाद। इंदिरापुरम पुलिस ने वैशाली सेक्टर-6 की पुलिया से मंगलवार को जंगली पक्षियों के 2 तस्करों की गिरफ्तारी करते हुए उनके पास से करीब 2 करोड़ रुपये के 5 उल्लू बरामद करने का दावा किया था।मगर बुधवार को वाॅट्स ऐप ग्रुप में वायरल एक ओडियो ने इस गुड वर्क पर सवालियां निशान लगा दिया।रविवार को भी इंदिरापुरम पुलिस ने 9:15 प्रेस नोट में एनकाउंटर दिखाया था जबकि,इंदिरापुरम पुलिस द्वारा किए गए एनकाउंटर में जो आरोपी को एनकाउंटर में गिरफ्तार दिखाया था उसे 17 अक्टूबर को वैशाली सेक्टर 3 घर में चोरी करते हुए लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा था जबकि  इंदिरापुरम पुलिस पर इस एनकाउंटर  वाले मामले में भी सवाल खड़े हुए थे। जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि आोडियो के अनुसार, एक फ्लैट की फॉल सीलिंग में 5 उल्लू थे। जिन्हें फ्लैट में रहने वाले व्यक्ति ने अपनी सोसायटी में काम करने वाले गार्ड को दिया था।इस गुडवर्क को जगजाहिर करने के लिए एसपी सिटी मनीष मिश्रा ने खुद इंदिरापुरम थाने में 8:15 बजे प्रेस क्रांफेंस भी की थी। मगर,उधर, पुलिस ने गार्ड के दो बेटों से उल्लुओं को बरामद कर उन्हें तस्कर बताने का दावा करते हुए गिरफ्तारी की है।

फ्लैट के वाशवेशन में बैठा उल्लु,

एनएच-24 के पास बनी लेण्डग्राफ्ट की आदित्य वर्ल्ड सिटी में लग्जूरिया अपार्टमेंट में किराए के फ्लैट में रहने वाले नवीन पूनिया हाई-वे अथॉरटी में ठेकेदारी का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि उनके फ्लैट में बाथरुम के ऊपरी हिस्से से पाइप का रास्ता खुला हुआ था। उसे ढकने के लिए फ्लैट मालिक ने छत पर फॉल सीलिंग लगाई थी। दो दिन पूर्व फॉल सिलिंग के अंदर से कुछ आवाज आ रही थी। रविवार तड़के करीब 5 बजे उठकर उन्होंने फॉल सिलिंग को हटाकर देखा तो उसमें पांच उल्लू दिखे। चूंकि वह छोटे थे इसीलिए उन्होंने उन्हें किसी प्रकार से उतारा और बाल्टी में रखकर सोसायटी के बाहर ले आए। जहां गार्ड सतबीर मिल गया। सतबीर ने उन उल्लुओं को सुरक्षित स्थान पर रखने के लिए कहा। उधर, मंगलवार सुबह किसी व्यक्ति के फोन से पता लगा कि पुलिस ने 2 तस्करों काे पकड़कर उनके पास से पांच उल्लू बरामद किए हैं। इन उल्लूओं की कीमत करीब दो करोड़ रुपये बताई गई हैं। तब उन्हें जानकारी हुई कि ये तो वहीं उल्लू है जो उनके फ्लैट में मिले थे। जबकि गिरफ्तार आरोपित प्रदीप और सुमित गार्ड सतबीर के बेटे हैं। सतबीर अपने परिवार के साथ सिहानी गांव में रहता है। बुधवार को पीड़ित के परिवार वाले इंदिरापुरम थाने में चक्कर काटते नजर आए।

Related Articles

Back to top button