स्कूल के पास मिले अज्ञात सबसे इलाके में फैली सनसनी, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
अज्ञात शव की शिनाख्त करने के लिए स्थानीय लोगों से पूछताछ वह इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

खबर वाणी संवाददाता
गाजियाबाद। साहिबाबाद थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर इलाके में एक स्कूल के पास आज एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र आसपास के वाले इलाकों में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को अज्ञात शव की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। साथ ही पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों से पूछताछ व क्षेत्र के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरु कर दी है। साहिबाबाद थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया, आज करीब एक बजे राजेंद्र नगर सेक्टर-5 स्थित खेतान पब्लिक स्कूल के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिली। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। थानाध्यक्ष ने बताया मृतक की उम्र करीब 40 साल के आसपास की लग रही है। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाईं है। आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों से पूछताछ व इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है।