ट्रांसपोर्टर के थैले से दो युवतियों ने ब्लेड मारकर 55 हजार रुपए निकाले, दोनों युक्ति सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

खबर वाणी संवाददाता
ग़ाज़ियाबाद। साहिबाबाद थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर सेक्टर-3 इलाके से पंजाब नेशनल बैंक राजेंद्र नगर सेक्टर 3 शाखा से रुपये निकालकर घर जा रहे ट्रांसपोर्टर के थैले में ब्लेड मारकर दो युवतियों ने 55 हजार रुपये निकालने का मामला सामने आया है। दोनों युवतियां बैंक से ही ट्रांसपोर्टर ओमप्रकाश की रेकी कर रही थी और जिस ई रिक्शा में पीड़ित ओम प्रकाश बैठे थे।उसी ई-रिक्शे में दोनो आरोपी युवती भी बैठी थीं। पुलिस को बैंक से दोनों युवतियों की फुटेज मिली है, जिसके आधार पर उनकी तलाश की जा रही है।
साहिबाबाद थाने के पीछे लाजपत नगर जी ब्लाॅक में ओमप्रकाश शर्मा परिवार के साथ रहते हैं। वह गुड़गांव में ट्रांसपोर्ट कंपनी चलाते हैं। गुरुवार दोपहर वह अपने बड़े भाई दिनेश शर्मा के साथ राजेंद्र नगर सेक्टर-3 स्थित पंजाब नेशनल बैंक में रुपये निकालने गए थे। रुपये निकालने के बाद वह अपने भाई के साथ ई-रिक्शे में बैठकर घर के लिए कुछ कपड़े खरीदने जा रहे थे। इस दौरान उनके पीछे बैंक से निकली दो युवतियां भी ई-रिक्शे में बैठ गईं। दोनों युवतियों नवीन पार्क के पास ई-रिक्शे से उतर गईं। ओम प्रकाश का कहना है वह ई-रिक्शे से लाजपत नगर में एक दुकान के पास पहुंचे। उन्होंने देखा तो उनका थैला कटा हुआ था। थैले पर ब्लेड से काटने का निशान था। उसमें रखे 55 हजार रुपये गायब थे। वह तुरंत नवीन पार्क के पास पहुंचे, लेकिन दोनों युवतियों का पता नहीं लगा। उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
सीओ साहिबाबाद-डाॅ. राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि
बैंक की सीसीटीवी फुटेज देखी गई है। दोनों युवतियों की फुटेज मिली हैं, जो रेकी करती हुई दिख रही हैं। फुटेज के आधार पर आरोपी युवतियों की तलाश शुरू कर दी गई है। इस पूरे मामले में पुलिस टीम लगा दी गयी है जल्द ही आरोपी युवतियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।जल्द ही मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।