गाजियाबाद

डीएम ग़ाज़ियाबाद अजय शंकर पांडेय के निर्देशन में लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिवस को राष्ट्रीय अखंडता दिवस के रूप में किया गया आयोजित

खबर वाणी संवाददाता

ग़ाज़ियाबाद। जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय के निर्देशन में रन फार यूनिटी का सुबह 8:00 बजे किया गया आयोजन जनपद गाजियाबाद में आज लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी के जन्म दिवस को राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर जिला प्रशासन गाजियाबाद द्वारा रन फार यूनिटी का आयोजन प्रातः 8 बजे से कविनगर रामलीला मैदान से पुराना बस अड्डा तक किया गया। यह कार्यक्रम जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट यशवर्धन श्रीवास्तव तथा अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। रन फॉर यूनिटी में विभिन्न विद्यालयो के बच्चे, पुलिस जवान, सिविल डिफेंस के जवान, विभिन्न विभागों के अधिकारी, डी वी एफ व सी वी एफ के सदस्य तथा खिलाड़ी एवं सम्भ्रान्त नागरिक भाग लिया गया। यह जानकारी नगर मजिस्ट्रेट यशवर्धन श्रीवास्तव के द्वारा दी गई है। उन्होंने जनसामान्य का इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Related Articles

Back to top button