गाजियाबाद के दो थानाध्यक्ष रिश्वत के आरोप में हो चुके सस्पेंड, जांच के बाद थानाध्यक्ष पाए गए दोषी, दोनों पर मुकदमा हुआ दर्ज

खबर वाणी संवाददाता
गाजियाबाद। ट्रांस हिंडन इलाके के दो थानाध्यक्ष हुए दागदार लिंक रोड पूर्व थाना प्रभारी लेडी सिंघम 70 लाख रुपए गबन करने का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ था। कुछ दिन पूर्व इंदिरापुरम थानाध्यक्ष दीपक शर्मा पर भी लाखों रुपए गबन करने के आरोप लगने वाले मामले नेे तूल पकड़ लिया। तूल पकड़ने के बाद एसएसपी सुधीर सिंह ने इंदिरापुरम थानाध्यक्ष व शिप्रा चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया था। लाइन हाजिर करने के बाद एसएसपी सुधीर सिंह ने मामले की जांच एसपी केशव कुमार को दी थी जिसमें आज जांच के बाद इंदिरापुरम थानाध्यक्ष दीपक शर्मा दोषी पाए गए। पूर्व इंदिरापुरम थानाध्यक्ष दीपक शर्मा से लिए गए पैसों में से चार लाख रुपए के करीब बरामद किए गए।
जानकारी के अनुसार,इंदिरापुरम थाने पर तैनात रहे इंस्पेक्टर दीपक शर्मा पर आईपीसी 409 और पीसी एक्ट में दर्ज कराई गई एफआईआर 22 /23 ऑक्टोबर को जुआ एवं सटोरियों से 14 लाख रुपए लेकर छोड़ने का मामला,एएसपी केशव कुमार ने जांच के बाद इंदिरापुरम थाने में दर्ज कराई।एफआईआर,एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने दीपक शर्मा इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड,लिए गए पैसों में से चार लाख रुपये भी किये गये बरामद,