उत्तरप्रदेश

यूपी में फिर दागदार हुई खाकी, रिश्वत मांगते सिपाही का सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

खबर वाणी सदर सैफी

पीलीभीत। एक तरफ़ यूपी के डीजीपी और सीएम योगी आदित्यनाथ भले ही खाकी को ईमानदारी का पाठ पढ़ा रहे हो लेकिन खाकी रिश्वतखोरी से बाज नही आ रही है। दरअसल मामला पीलीभीत की दियोरिया कोतवाली का है। जंहा फरियादी को चरित्र प्रमाण पत्र बनबाना था, जिसको लेकर उसने अप्लाई किया, लेकिन पुलिस की रिपोर्ट लगाने की जब नौबत आई तभी फरियादी को पुलिसकर्मी ने थाने बुलाया और चरित्र प्रमाण पत्र बनाने के बदले फरियादी से पैसे की मांग कर देता है। वीडियो में साफ तौर पर देखा सकता है कि पुलिसकर्मी को खोजते खोजते बो उसके कमरे तक पहुंच जाता है।

रिश्वत लेता कैमरे में कैद हुआ सिपाही

तभी पुलिसकर्मी कहता है कि अंदर आ जाओ और फिर कागज भी देखता है। फरियादी पुलिसकर्मी को कुछ पैसे देता है,लेकिन पुलिसकर्मी बोलता है इतने में काम नही चलेगा फरियादी तीन बार बोलता है चला लो सर, फरियादी गिड़गडाता है कि थोड़ा काम है ज्यादा काम नही है सर छोटी सी दुकान है । फरियादी बोलता है 200 रुपये ले लेना सर, पुलिसकर्मी बोलता है 500 रुपये से कम नही दरोगा को भी देना होगा । इसके बाद पुलिसकर्मी फरियादी से बोलता है हमने पहले ही कहा था तैयार कर लेना हालांकि फरियादी बोलता है दवाई में कुछ खर्च हो गया। इसके पुलिसकर्मी थाने में बने कम्प्यूटर कक्ष में जाता है और चरित्र प्रमाण पत्र पर मोहर लगबाने के लिए जाता है,लेकिन वहां तैनात पुलिसकर्मी बोलता है कि दरोगा जी को देना जिसके बाद पुलिसकर्मी बापस आते वक्त फरियादी से बोलता है आ जाओ देखो तुम्हारे सामने उन्होंने कहा कि थानेदार करेगा थानेदार भी 100, 200 लेगा । पुलिसकर्मी अपने कमरे में पहुंचकर फरियादी से पैसे मांगता है फरियादी कहता है कि बांस बहुत सस्ता काम है मेरा, जिसके बाद तुरन्त पुलिसकर्मी बोलता है भैया बार बार मत कलबाओ अच्छा नही लगता बार बार । इसके बाद फरियादी से पुलिसकर्मी 500 रुपये लेते हुए वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है । पैसे लेकर पुलिस कर्मी कहता है कि अब आप आराम से जाओ कल भेज देंगे । आपको बतादे रिश्वतखोर पुलिसकर्मी का नाम राकेश कुमार बताया जा रहा है । रिश्वतखोर पुलिसकर्मी राकेश कुमार सिपाही की पोस्टिंग दियोरिया कोतवाली में तैनात है।

Related Articles

Back to top button