उत्तरप्रदेश

रोड पर बने होटल की वजह से रोज हो रहे सड़क हादसे, तेज रफ़्तार का कहर टैम्पू ट्रैवेलर व ट्रक डी सी एम की भिड़ंत में करीब डेड़ दर्जन यात्री घायल

राहगीरों की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची थाना नई मंडी पुलिस ने आधा दर्जन 108 एम्बुलेंस से सभी घायलों को कराया जिला अस्पताल में भर्ती

खबर वाणी भगत सिंह

मुजफ्फरनगर। जनपद में नेशनल हाईवे 58 पर स्थित बगोवली कट हादसों का सबब बनता जा रहा है जहां एक और बीती देर रात्रि में यूपी 100 डायल को फॉर्च्यूनर कार ने जबरदस्त टक्कर मार दी थी जिसमें यूपी 100 डायल सवार तीन पुलिस कर्मियों को चोट लगी थी जिन्हें उपचार के लिए मेरठ रेफर किया गया था।अभी ये मामला ठंडा भी नही हुआ था की आज फिर बीती देर रात्रि में इसी कट पर तेज रफ़्तार डी सी एम ने टेम्पों ट्रैवलर में जबरदस्त टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जबरदस्त थी की टेम्पों ट्रैवलर ने कई पलटियां खाई और मुख्य सड़क पर पलट गया जिसमे सवार डेड़ दर्जन यात्री घम्भीर रूप से घायल हो गए और मोके पर चीख पुकार मच गई।

दुर्घटना में घायल हुए यात्री को लेने आई एंबुलेंस को भी रोडवेज बस ने मारी जोरदार टक्कर हुई,क्षतिग्रस्त

हादसा होते ही होटल कर्मियों और अन्य राहगीरों ने घटना की सूचना थाना नई मंडी पुलिस और यूपी 112 /100 नम्बर को दे दी सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को राहगीरों की मदद से आधा दर्जन 108 एम्बुलेंसों की सहायता से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को मुख्य मार्ग से हटवाकर एक साईड कराया।वहीं इसी आपा धापी में यूपी रोडवेज की एक बस ने घायलों को ले जा रही 108 एम्बुलेंस को भी अपनी चपेट में ले लिया और घायलों को लेकर जा रही 108 एम्बुलेंस भी घायल हो गई।

हाईवे कट पर बने ढाबों के कारण आज हो रही सड़क दुर्घटनाएं

उधर आस पास से गुजर रहे राहगीरों एँव ग्रामीणों ने बताया की यहां हाईवे कट पर बने ढाबों के कारण ही हर रोज ऐक्सिडेंट हो रहे है बताया जाता है की बस ,कार टेक्सी आदि के वाहन चालक यहां कुछ चन्द रुपयों के लालच में उलटी साइडों पर ही अपने वाहन दौड़ाये जाते देखें जा सकते है जिस कारण हर समय यहां हादसों हा डर बना रहता है यहां तक की अगर कोई व्यक्ति इन होटल ढाबों की शिकायत भी स्थानीय पुलिस से करता है तो उक्त होटल मालिक पुलिस के बड़े अधिकारीयों से अपनी उठ बैठ का सहारा लेकर उन पुलिस कर्मियों को शांत करा देते है ।
बड़ा सवाल हाईवे 58 पर बने बागोवाली कट के पास बने ढाबों पर काफी जगह होने के बाद भी ।।सभी तरह के छोटे बड़े वाहन मुख्य हाईवे पर ही खड़े किये जा रहे है जिस कारण हादसे होने का डर हर समय बना रहता है लोगों का आरोप क्या जिले के आलाधिकारी इस तरफ भी ध्यान देंगे या फिर यूँ ही हादसों दर हादसों को होने का मोके देते रहेंगे।

Related Articles

Back to top button