उत्तरप्रदेश
1098 चाल्ड लाईन हेल्प लाईन ने बच्चों को किया जागरूक

खबर वाणी सदर सैफी
पीलीभीत। तहसील अमरिया क्षेत्र में स्थित महिला एवं वाल विकास मंत्रालय की संस्था 1098 चाईल्ड लाईन हेल्प सेंटर पहल सेवा समिति द्वारा आज अमरिया के पदाधिकारियों द्वारा आज क्षेत्र के गुरूनानक एकेडमी कटमटा में खेल कूद का प्रोग्राम कराया संस्था की ओर से बच्चों को उनके अधिकार की जानकारी भी दी। इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्य कुलबिंदर सिंह, संस्था की ओर से नरेश कुमार सौरभ मोर्य व मीना कुमारी आदि उपस्थित रही।