उत्तरप्रदेश

खारजा नहर को खोखला वना रहे खनन माफिया हो रहा अवैध खनन ।कार्यवाही के नाम पर पुलिस कर रही खाना पूरी

खबर वाणी सदर सैफी

पीलीभीत: खारजा नहर मे हो रहा अवैध खनन बड़ी तादात में रेत खनन किया जा रहा है। इस पर अफसर ध्यान नहीं दे रहे हैं। बिना रायल्टी चुकाए ही लाखों के बारे न्यारे किए जा रहे हैं।
खारजा नहरों से रेत निकालकर तथा भरकर उसे ट्रेक्टर ट्रालियों से कलीनगर. पूरनपुर. जनपद ही नहीं खीरी व शाहजहांपुर तक जाता है। एक ट्राली रेत बाहर ले जाकर चार से पांच हजार तक में आसानी से बिक जाता है। इस धंधे में सैकड़ों लोग लगे हुए हैं। ट्रेक्टर में ट्रालियां रेत भरा जाता है। माधोटांडा में नहर किनारे के खेतों में नहर से डनलप से निकालकर रेत एकत्र करते हैं। जवकि रायल्टी जमा करके रेत भरने का नियम है ।लेकिन सरकार को राजस्व का चूना लगाया जाता है। पुलिस प्रशासन से मिलकर यूं ही धंधा चलाया जा रहा है।थाना माधौटाडा की पुलिस भी कार्यवाही के नाम पर खानापूरी कर रही है।एक आद ट्राली पकड़ा कर । जवकि रात दिन लगातार अवैध खनन किया जा रहा है। खनन माफियो के द्धारा ।खनन माफिया वेखौफ है।

Related Articles

Back to top button