उत्तरप्रदेश

दस रुपये से लेकर दस हजार तक हो रही अवैध डग्गामारी वाहनों से अवैध वसूली, खुफिया कैमरे कैद हुआ अवैध वसूली का काला चिट्ठा

अवैध डग्गामारी वाहन संचालक परिवहन,पुलिस एंव ट्रैफिक पुलिस की संलिप्ता कर रहा उजागर

खबर वाणी भगत सिंह

मुजफ्फरनगर। जनपद में दस रुपये से लेकर दस हजार तक हो रही अवैध डग्गामारी वाहनों से वसूली अवैध डग्गामारी वाहन संचालक परिवहन ,पुलिस एंव ट्रैफिक पुलिस की संलिप्ता कर रहा उजागर।।

डग्गामारी संचालक हुआ कैमरे में कैद शहर के महावीर चौक से लेकर खतौली तक चलता है खुला खेल,
भूसे की तरह भरा जाता है सवारियों को जान माल का भी बना रहता है खतरा,शहर में डग्गा मार मैजिक वाहनों का चल रहा बड़ा खेल,रोज यात्रियों की जान माल सुरक्षा से होता है बड़ा खिलवाड़ पुलिस की नजरें इनायत भी रहती है इनके ऊपर,शहर के विभिन्न स्थानों से अवैध रूप से सवारी ढोने का काम करते है पिकअप , छोटा हाथी , बोलेरो आदि वाहनों को संचालित करने वाले ,

कैमरे में कहने वाले युवक की अगर बात माने तो चौकी से लेकर थानो तक में बैठे बड़े हुक्मरानों तक जाता है सुविधा शुल्क, वाणी चैनल के खुफिया कैमरे में कैद हुआ पिकअप गाड़ियों का ठेकेदार जो कर रहा खुले आम इस इस मामले का खुलासा

40 से 50 से वाहनों की बताई जा रही है संख्या,शहर के महावीर चौक से खतौली तक होता है डग्गामार वाहनों का संचालन परिवहन,पुलिस और प्रशासन बने है मौन नही होती इन पर कोई कार्यवाही ।शहर के महावीर चौक पर बने अवैध पार्किंग स्थल से खुले आम हो रहा है यह खेल।

रोड पर चल रहे अवैध डग्गामार वाहन के बारे में जानकारी देते परिवहन अधिकारी विनीत मिश्रा

परिवहन अधिकारी विनीत मिश्रा, ने बताया कि खबर वाणी न्यूज़ चैनल के माध्यम से पता चला है कि मुजफ्फरनगर जिले में काफी जगह अवैध डग्गामार वाहन चलाए जा रहे हैं कुछ दिन पूर्व में भी रुड़की रोड से ऐसा ही मामला संज्ञान में आया था जिस पर उचित कार्रवाई की गई थी खबर वाणी के संवाददाता द्वारा मामला संज्ञान में आया है जिस पर उचित कार्रवाई की जाएगी और इस तरह के डग्गामार वाहनों को सीज किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button