उत्तरप्रदेश

पुलिस ने 24 घण्टों में कर दिया चौकीदार हत्या कांड का खुलासा, प्रेमी करना चाहता था चौकीदार की पुत्री से शादी

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर।  थाना चरथावल में एक चौकीदार ने पुत्री से निकाह करने से मना किया तो कर डाली चौकीदार की हत्या,मृतक चौकीदार के साले का सगा पुत्र ही निकला हत्यारा,हत्या में प्रयुक्त 32 बोर पिस्टल,बिना नम्बर की सफेद कलर की अपाची,मोबाइल,मृतक का मोबाइल भी बरामद थाना चरथावल पुलिस ने मात्र 24 घण्टों में ही कर डाला क्षेत्र के चौकीदार की हत्या कांड का खुलासा।।

मुजफ्फरनगर की पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में एसएसपी अभिषेक यादव ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताय की दो दिन पूर्व चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम दधेड़ू-कछौली मार्ग पर अज्ञात बदमाशों ने एक चौकीदार को गोली मारकर दिनदहाड़े मौत के घाट उतार दिया था।

दिनदहाड़े हुई चौकीदार की हत्या से पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया था और हत्या की सूचना मिलते ही मोके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दिया था जिसमे मृतक के पुत्र गुलफान ने अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।चौकीदार हत्या कांड में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने हत्याकांड के खुलासे के लिए चरथावल पुलिस को कड़े निर्देश दिए थे।

जिसमे सीओ सदर कुलदीप सिंह के नेतृत्व में चरथावल थानाध्यक्ष सूबे सिंह व दधेडु चौकी इंचार्ज राजकुमार,एसआई हरिराज सिंह,सिपाही राहुल त्यागी,
विकास शर्मा,रघुराज आदि ने कड़ी महनत और जाँचोप्रांत मात्र 24 घंटे के अंदर ही उपरोक्त घटना का खुलासा करते हुए हत्यारे अनस पुत्र इरफान निवासी मोहल्ला लद्धावाला थाना कोतवाली जिला मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर की सफेद अपाची मोटरसाइकिल,आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल एक पिस्टल दो जिंदा कारतूस 32 बोर,घटना में प्रयुक्त एक मोबाइल तथा मृतक चौकीदार का मोबाईल भी बरामद किया है।

हत्यारे प्रेमी के बारे में जानकारी देते एसएसपी अभिषेक यादव

एस एस पी अभिषेक यादव ने बताया की आरोपी द्वारा अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया गया कि मैं मृतक के साले का सगा लड़का हूं और मैं उसकी लड़की अफसा से निकाह करना चाहता था।जिसके लिए इरफान सहमत नहीं था और मेरे ओर अफसा के निकाह में बाधा बना हुआ था इसलिए मैंने इरफान की गोली मारकर हत्या कर दी थी ।
एस एस पी ने बताया की पकड़े गए अभियुक्त को गिरफ्तार कर आज जेल भेजा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button