उत्तरप्रदेश
मांगे पूरी न होने पर लेखपालों ने बाईक रैली निकालकर जताया विरोध

खबर वाणी संवाददाता
पीलीभीत। तहसील अमरिया में आज उ0 प्र0 लेखपाल संघ अमरिया के पदाधिकारियों द्वारा आज तहसील परिसर से मेला ग्राउंड तक बाइक रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। वही लेखपालों ने कहा कि आज से हम सरकारी व्हाट्सएप ग्रुप व निजी वाहन से कोई भी सरकारी कार्य नही करेगे। जब तक हमारी मांगों को सरकार द्वारा पूरा नही किया जायेगा। हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा वही लेखपालों ने सरकार के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की और अपना विरोध जताया है इस मौके पर तहसील अध्यक्ष सोनपाल राना, महामंत्री धर्मेंद्र कुमार , लेखपाल राकेश कुमार, राहुल कुमार,ज्वाला प्रसाद,मुकीस अहमद, मो0 यूनुस सतीश राना, छत्रपाल,गुरमेश सिंह, नंन्दलाल केपी सिंह,मो0 यासीन,कमल किशोर, हरजिंदर सिंह,मुकेश सैनी उमेश चन्द्र आदि ने भाग लिया।।