उत्तरप्रदेश

नोनिहालों से स्कूल में कराई जा रही साफ सफाई, कर्मचारी काट रहे हैं मोज

सफाई अभियान का बनाया जाता है बहाना जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में एक सफाई कर्मी की रहती है हर समय तैनाती

 खबर वाणी भगत सिंह

मुजफ्फरनगर। शिक्षा विभाग के शिक्षक कर रहै है बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ छोटे छोटे बच्चों के हाथों ने झाड़ू,फावड़ा आदि सामान देकर कराई जाती है स्कूल की साफ सफाई जबकि ग्रामीण क्षेत्र में एक सफाई कर्मी सफाई के लिए रहता है तैनात,
इन बच्चों के भविष्य को खराब कर रहे है शिक्षक और ग्राम प्रधान जबकि सफाई कर्मचारी मार रहे है मोज ऐसे कैसे पढ़ेगा बचपन और कैसे बढ़ेगा बचपन।

स्कूल की सफाई करता नौनिहाल

जिन बच्चों के हाथों में होनी चाहिए थी किताब टीचर ने थमा दिया फावड़ा, झाड़ू व तसला और करा रहे हैं स्कूलों की साफ सफाई ये कोई पहला मामला जनपद में नही है इससे पहले भी कई मामले आ चुके है इसी तरह सामने कहीं बच्चों से मीड़ डे मील के बर्तन साफ कराए जा रहे है तो कहीं स्कूलों में लगवाई जा रही है झाड़ू बच्चों के पढ़ने के बजाय कराया जाता है स्कूलों में इस तरह का काम
अध्यापिका हाथों में डंडा लेकर करवा रही हैं बच्चों से सफाई ,क्या इसी लिए अभिभावक भेजते हैं अपने लख्ते जिगरों को स्कूल,चंद शिक्षकों के द्वारा इन बच्चों के माता पिता के सपनों पर फेरा जा रहा है पानी,यह पूरा मामला जनपद मुजफ्फरनगर के नवीन राजकीय हाई स्कूल ग्राम जट मुझेड़ा विकासखंड सदर जनपद मुजफ्फरनगर का बताया जा रहा है जिसमे साफ दिखाई दे रहा है की किस तरह अध्यापिका हाथो में छड़ी लिए बच्चों से करा रही है सफाई।

Related Articles

Back to top button