Breaking Newsउत्तरप्रदेश

अधुरी पड़ी सड़क के कारण हादसे में हुई तीन बाईक सवार की मौत

दो अलग अलग बाइकों से जा रहे थे तीनो युवक बुढ़ाना से बडौत की तरफ बनी चौकी बायवाला के पास सूखे नाले में गिरने से तीनो की हुई, दर्दनाक मौत

खबर वाणी भगत सिंह

मुजफ्फरनगर। जनपत के बुढ़ाना इलाके में बीती देर रात्रि में बड़ौत मार्ग पर हुआ दर्दनाक सड़क हादसा ,दो अलग अलग बाइकों पर जा रहे थे तीन युवक रास्ता संकरा होने और अधूरी सड़क के कारण अनियंत्रित होकर सूखे नाले में जा गिरे तीनो बाईक सवार जिससे उनकी मोके पर ही हुई मौत,बताया जा रहा है की बुढ़ाना से बड़ौत रोड पर सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है जिसके चलते तेज रफ़्तार बाईक सवार रास्ता संकरा होने के कारण सूखे नाले में जा गिरे जिस कारण उनकी मौत हो गई और तीनो के शव रात्रि से ही सूखे नाले में पड़े रहे दिन निकलते ही ग्रामीणों और राहगीरों की सूचना से घटना का पता चलते ही पुलिस विभाग में भी मचा हड़कंप।

राहगीरों ने मामले की जानकारी स्थानीय चौकी पुलिस और यूपी 112/100 को दी जिसपर मोके की और दौड़ी पुलिस।सूचना मिलते ही थाना बुढ़ाना पुलिस में भी हड़कंप मच गया और आनन फानन में घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए बुढ़ाना सी एच सी पर भेजा जहां डॉक्टरों ने तीनो को मृत घोषित कर उनके परिजनों को मामले की सूचना भिजवा दी जिस कारण तीनो ही मृतकों के घरों में भी कोहराम मच गया और तीनो के ही परिजन रोते बिलखते बुढ़ाना पहुंचे।

तीनो मृतकों की पहचान
1: खलील मन्सूरी पुत्र जमील उम्र 22 वर्षीय निवासी गांव सौरम थाना शाहपुर जनपद मु0 नगर जोकि अपने गांव से लाल अपाचे बाईक से दिल्ली जा रहा था।
वहीं नीलू पुत्र कदम उम्र 38 वर्षीय निवासी गांव हमीदाबाद थाना बागपत जिला बागपत व् उसका साथी लोकेश पुत्र सतपाल उम्र 26 वर्षीय निवासी देवी मन्दिर मौहल्ला काहरान क़स्बा व् थाना सरधना जनपद मेरठ अपनी फैशन प्रो बाईक से बागपत जा रहे थे।

पुलिस सूत्रों और आस पास के ग्रामीणों सहित राहगीरों की अगर माने तो तीनो आगे पीछे चल रहे थे अचानक सड़क संकरी होने के कारण और तेज रफ़्तार के चलते तीनो अनियंत्रित होकर सूखे नाले में गिरकर घम्भीर रूप से घायल हो गए और सुबह तक वहीं पड़े होने के चलते सम्भवत इनकी मौत हो गई ग्रामीणों और मृतकों के परिजनों ने तीनो की हुई मौत का जिम्मेदार सड़क बना रहे विभाग एंव ठेकेदारों को बताया है।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बुढ़ाना पुलिस ने तीनो के शवों का पंचायत नामा भरकर शवों को मोर्चरी भेज दिया और आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button