ग्रह कलेश के चलते 3 बच्चे सहित महिला ने खाया जहरीला पदार्थ
तीनो बच्चें खतरे से बाहर महिला की स्थिति बनी हुई,गंभीर

खबर वाणी संवाददाता
गाजियाबाद। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र की प्रह्लाद गढ़ी चौकी क्षेत्र के वसुंधरा सेक्टर 15 इलाके में करीब 3 बजे एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ चावल में जहरीला पदार्थ मिलाकर खाने का मामला सामने आया है। पड़ोस मैं रहने वाले लोगों ने महिला उसके बच्चे को वसुंधरा के अटलांटा हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां अटलांटा के डॉक्टर शर्मा ने महिला के पति मोहन को महिला के बारे में जानकारी दी। जानकारी के अनुसार विमल राजपूत पत्नी मोहन राजपूत निवासी 330 सेक्टर 15 वसुंधरा चौकी क्षेत्र प्रहलाद गढ़ी ने अपने तीन बच्चों समेत जहर खा लिए। ग्रह कलेश के चलते पत्नी ने अपने तीन बच्चों प्रबल 16 वर्ष, भव्या 8 वर्ष एवं अक्षत 7 वर्ष के साथ चावल में जहरीला पदार्थ मिलाकर खा लिया है। चारों को अटलांटा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

तीनों बच्चे खतरे से बाहर हैं। वहीं महिला की हालत गंभीर है।

महिला के पति ने बताया कि उनका अपनी पत्नी से इसी बात पर झगड़ा चल रहा था जहां उनकी पत्नी उनसे अलग रह रही थी अपनी पत्नी और बच्चों की देखरेख के लिए मोहन अपनी सैलरी में से आधा सैलरी का हिस्सा अपनी पत्नी में बच्चों पर खर्च किया करते थे। पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है आसपास के लोगों से महिला के बारे में जानकारी की जा रही है जानकारी के बाद ही जहरीला पदार्थ खाने की वजह का पता चल पाएगा।