Breaking Newsगाजियाबाद

ट्रांसपोर्टरों ने अपनी 11 मांगो को लेकर किया चक्का जाम, निकाला पैदल मार्च

केंद्र सरकार से डीजल को जीएसटी दायरे में लाने और गाड़ियों का अपने ड्राइवरों की सुरक्षा के लिए उठाई मांग

खबर वाणी संवाददाता

ग़ाज़ियाबाद। देश में लागू हुए नए मोटर व्हीकल एक्ट से नाराज ट्रांसपोर्टरों ने आज गाजियाबाद के तमाम इलाकों में अपनी 11 मांगों को लेकर पैदल मार्च निकाला। वही ऑल इंडिया ट्रक यूनियन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा अपनी मांगों को लेकर आज देशव्यापी अनिश्चितकालीन चक्का जाम की घोषणा भी की थी। जिसके चलते बड़ी संख्या में आज ट्रांसपोर्टरों ने साहिबाबाद थाना क्षेत्र के कई इलाकों में चक्का जाम लगाकर अपना समर्थन करते हुए अपने ट्रक सड़कों से हटा दिए हैं। साथ ही अपना विरोध प्रकट करते हुए पैदल मार्च निकाला। जानकारी के अनुसार,ऑल इंडिया ट्रक यूनियन वेलफेयर एसोसिएशन अपनी मांगों को लेकर आज देशव्यापी अनिश्चितकालीन चक्का जाम की घोषणा का समर्थन करते हुए गाजियाबाद में स्थानीय ट्रक यूनियनों ने भी चक्का जाम रखा। इस दौरान ट्रक यूनियन के सदस्यों द्वारा आराधना सिनेमा से एक पैदल मार्च भी निकाला गया। जिसमे बड़ी संख्या में ट्रक मालिक व ट्रक चालक शामिल हुए।पैदल मार्च में शामिल ट्रक आपरेटरों ने बताया कि ऑल इंडिया ट्रक यूनियन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा ट्रांसपोर्ट व्यवसाय को संकट से उबरने के लिए नए मोटर व्हीकल एक्ट, डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने के संबंध में, व ड्राइवरों की सुरक्षा एवं गाड़ियों की सुरक्षा से जुड़ी कई मांगे केंद्र सरकार के समक्ष रखा था। लेकिन जिसके संबंध में अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई इसको लेकर आज देशभर में अनिश्चितकालीन चक्का जाम की शुरुआत की गई है। पैदल मार्च के दौरान प्रमोद चौहान प्रेम बाबू गुरमीत सिंह बिट्टू महादेव विकास गुरप्रीत सिंह बसंत पाल गुरबचन सिंह रामपाल कसाना सहित बड़ी संख्या में ट्रक ऑपरेटर मौजूद है।

Related Articles

Back to top button