उत्तरप्रदेश

आई पी एल सट्टा खेल रहे तीन सटोरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पकड़े गए तीनो आरोपियों के पास से एक एल सी डी टीवी ,सेटअप बॉकस ,4 मोबाईल, दो रजिस्टर पर्चा सट्टा कलम, एंव 42 हजार की नगदी भी बरामद पकड़े गए सभी आरोपी एक कमरे में खेल रहे थे आई पी एल सट्टा

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा छेड़े गए अभियान अवैध जुआं,सट्टा, नशा खोरी, आदि की रोक थाम के लिए थाना सिविल लाईन पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस क्षेत्र के एक घर में दबिश दी जहां तीन युवक आई पी एल सट्टा खेलने में मस्त थे पुलिस ने सभी आरोपियों को मय साजो सामान हिरासत में ले लिया और थाने के आई जहां पूछ ताछ के बाद आज उन्हें जेल भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने जब से जनपद का चार्ज सम्भाला है तभी से नित हर रोज नए नए खुलासों के साथ ही तरह तरह के अभियान छेड़ रखें है जेसे चोर लुटेरों वंचित बदमाशों की धर पकड़, जीरो ड्रग्स अभियान हो या फिर अवैध जुआं सट्टे का कारोबार ।

एस एस पी के कड़े दिशा निर्देशनो में अब जनपद पुलिस भी खासी ततपर दिखाई दे रही है तभी तो अब जनपद के हर जुर्म पर खाकी भारी पड़ती दिखाई दे रही है।ताजा मामला भी जनपद के थाना सिविल लाईन पुलिस का है जहां पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर मौहल्ला आनन्द पुरी में एक मकान पर छापेमार कार्यवाही को अंजाम दिया इस मकान से पुलिस ने तीन लोगों को भारी नगदी सहित जुआं खेलने के आरोप में गिरफ्तार करने का दावा किया है।

पुलिस के अनुसार पकड़े गए तीनो आरोपी 1:राजू पुत्र जगदीश परशाद निवासी 155 आनन्दपुरी थाना सिविल लाईन,
2: मनीष पुत्र राजकुमार निवासी गांधी कॉलोनी थाना नई मंडी,
3: सन्नी पुत्र सुरेश चन्द निवासी गली नम्बर 17 गांधी कॉलोनी थाना नई मंडी मु0 नगर हैं।

पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से बरामदगी

4 मोबाईल फोन, दो रजिस्टर पर्चा सट्टा, एक एल सी डी , एक सेटप बोक्स, 42 हजार रुपये की नगदी ।

सटोरियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में

उपनिरीक्षक अनीत यादव,
उपनिरीक्षक राधेश्याम यादव,
हैड कांस्टेबिल अरविन्द,कांस्टेबिल सोनू एंव होमगार्ड नरेंद्र कुमार आदि।

Related Articles

Back to top button