उत्तरप्रदेश

चौकीदार की लूट के बाद हत्या का पुलिस ने किया खुलासा,आला कत्ल के साथ ही लूटा गया बैटरा भी बरामद

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। मीरापुर पुलिस लाइन स्तिथ सभागर कक्ष में एसएसपी अभिषेक यादव ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया की थाना मीरापुर क्षेत्र के गांव शिवपुरी के मार्ग में मुर्गी फार्म में एक युवक दीपक उर्फ छोटू पुत्र बाबूराम निवासी जमालपुर बांगर थाना मीरापुर की लूट के बाद हत्या की घटना को अंजाम देकर अज्ञात बदमाश मौके से फरार हो गए थे।इस संबंध में थाना मीरापुर पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर एसएसपी के आदेश पर एक टीम का गठन किया गया था।जिसमे आज इस हत्या कांड का खुलासा करते हुए बताया कि मोंटी तिराहे से आरोपी मोनू पुत्र समय सिंह निवासी ग्राम शिवपुरी,थाना मीरापुर व बिल्लू ठाकुर पुत्र पालूराम उर्फ पाली निवासी ग्राम सोंटा थाना मंसूरपुर हाल पता ग्राम खेड़ी सराय थाना मीरापुर।

इन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है,
पकड़े गए आरोपियों से आलाकत्ल, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व लुटा गया बैटरा भी बरामद किया गया है।पकड़े गए दोनों आरोपियों से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो इन्होंने बताया कि हम दोनों वहां बैटरा चुराने गए थे।जहाँ पर बैटरा चुराते समय चौकीदार जाग गया,जिसके पश्चात चौकीदार ने इन्हें रोकने का प्रयास किया इसी के चलते उसकी हत्या की गई थी।एस एस पी ने बताया की इस केस का थानां मीरापुर पुलिस के द्वारा सफल अनावरण किया गया है पकड़े गए आरोपियों को गिरफ्तार कर आज जेल भेजा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button