गाजियाबाद

गन्ने का बकाया भुगतान ना होने पर एक बार फिर सड़कों पर उतरे अन्नदाता

किसान लगातार गन्ने के समर्थन मूल्य की मांग कर रहे है,लेकिन उनकी मांगे पूरी नही होने के बाद आज फिर सड़क पर उतर आया अन्नदाता

खबर वाणी वैभव शर्मा

ग़ाज़ियाबाद। अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर सड़क पर उतर आये है अन्नदाता गन्ना भुगतान को लेकर किसान फिर सड़कों और उतरे है। भारतीय किसान यूनियन ने गन्ने का समर्थन मूल्य नही बढ़ाये जाने से नाराज किसानों ने मोदीनगर में दिल्ली मेरठ रोड को पूर्ण रूप से जाम कर दिया है।चीनी मिल मालिकों ने किसानों को गन्ने के भुगतान का पेमेंट नहीं किया है और नही गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाया है। किसान लगातार गन्ने के समर्थन मूल्य की मांग कर रहे थे ।लेकिन उनकी मांगे पूरी नही होने के बाद किसान फिर सड़क पर उतर आया है और सड़क पर जाम लगा दिया। किसानों के जाम लगाने के बाद प्रशासन के लोग मौके पर पहुचे और किसानों को हटाने का प्रयास किया।

बीच सड़क पर गन्ने की छोल व पुले जलाते,किसान

किसानों का कहना है कि किसान सड़को पर उतर चुके है और जाम लगा दिया है। साथ ही उन्होंने रोड पर ही पुतला जलाने का भी प्रयास किया जिससे दमकल विभाग ने भुजा दिया। प्रशाशन के अधिकारी मौके पर पहुचे जिन्होंने किसानों को समझाया। जिसके बाद किसान अपनी शिकायत दे कर के वापिस लौट गये है।

Related Articles

Back to top button