उत्तरप्रदेश

शीत लहर के बाद अब कोहरे की आफत,ठंड से ठिठुरे जनपद वासी कर रहे अलाव की मांग

 खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। जनपद में इन दिनों जहां शीत लहर का प्रकोप जारी है तो वहीं अब घने कोहरे की मार से भी लोगों को दो चार होना पड़ रहा है जरुरी कामकाजी और महनत कश लोगों को छोड़कर अधिकांश लोग घरों से नही निकल पा रहे है वहीं चाक चौराहों पर ठेली फ़ड़ लगाने वाले लोग जिला प्रशासन से अलाव जलवाने की मांग कर रहे हैं।यूँ तो समूचे उत्तर भारत में बेतहाशा ठंड पड़ रही है जहां एक तरफ शीत लहर जारी तो तो वहीं अब घने कोहरे ने भी अपनी दस्तक देनी शुरू कर दी है जिसके चलते हाईवे, राजमार्ग और सम्पर्क मार्गों सहित बड़े बड़े महानगरों और जनपदों में वाहन रेंग रेंग कर चल रहे हैं।तो वहीं दूसरी तरफ जनपद मु0 नगर में भी बीते दिनों से तामपान का स्तर काफी नीचे गिर गया है जिस कारण पहले बर्फीली हवाओं से लोग सकते में थे वहीं अब कोहरे की डबल मार से भी लोग हत पर्त हैं।

कोहरे की वजह से धीमी हुई, सड़को पर वाहनों की गति

यहां दिन निकलने से लेकर रात तक जहां कोहरा छाया रहता है वहीं जरुरी कामकाजी और महनत कश लोगों को छोड़कर बाकि सभी लोग अपने अपने घरों में दुबके बैठे रहते है यहां तक की बच्चे भी घर से बाहर खेलते नजर नही आते।बढ़ती ठंड के चलते जनपद वासी जिला प्रशासन से मांग करते नजर आ रहे है की हर चाक चौराहों पर जहां फड़, ठेली आदि लगाकर लोग अपनी आजीविका चला रहे है वहां जिला प्रशासन अलाव की समुचित व्यवस्था कर लोगों को ठंड से बचाए।

Related Articles

Back to top button