उत्तरप्रदेश

योगी जी के राज में बीमार गौवंशों की सुध लेने वाला कोई नही,ठंड और भूख प्यास से तड़प रहे गौवंश

खबर वाणी भगत सिंह

मुजफ्फरनगर। एक तरफ जहां प्रदेश सरकार आवारा गौवंशो और उनके रख रखाव के लिए गंभीर बनी हुई है जिसके चलते प्रदेश सरकार समय समय पर गौवंशो के लिए अनुदान आदि भी भेज रही है तो वहीं दूसरी तरफ शहरी क्षेत्र में आये दिन आवारा गौवंशों के घायल एंव भूख प्यास और बीमारी के मामले भी सामने आ रहे है जिनके लिए जिला प्रशासन बिलकुल भी घम्भीर होता दिखाई नही दे रहा है।जबकि गोकुल गौवंश सेवा दल से जुड़े पदाधिकारी एंव कार्यकर्ता अपने हर्जे खर्चे से इनकी न सिर्फ देख भाल कर रहे है वरण इनका इलाज भी करते नजर आ रहे है इस संस्था से जुड़े अनुज चौधरी ने जिला प्रशासन एंव नगर पालिका प्रशासन पर घम्भीर आरोप लगाते हुए बताया की हम लोग इन आवारा गौवंशों के रख रखाव व् इलाज के लिए कई बार सभी अधिकारीयों से गुहार लगा चुके हैं लेकिन यहां के अधिकारीयों के मानो कानो पर जूं नही रेंगती है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार,मुजफ्फरनगर का ऐसा कोई क्षेत्र नही जहां आवारा गौवंशों के मरने, भूख प्यास, एंव बीमार होने यहां तक की इन्हें आवारा कुत्तों द्वारा नोचने तक की भी खबरें नही आती हों।लेकिन जिला प्रशासन और नगर पालिका इस तरफ अपना ध्यान है की देने को तैयार नही है।
ये आवारा गौवंश शहर के जानसठ रोड पर स्थित प्रेम विहार के सामने कूड़े के ढेर पर, जिला अस्पताल के आगे कूड़ा डलाव घर,आर्यसमाज रोड,अल्मासपुर चौक,गांधी नगर,विश्वकर्मा चौक, गांधी कॉलोनी को जाने वाली लिंक रोड पर पड़े कूड़े के ढेरों पर पन्नी आदि खाकर अपना पेट भर्ती हुई नजर आ जाएँगी लेकिन चौबीसों घन्टे जिला पुलिस एंव प्रशासनिक अधिकारीयों सहित नगर पालिकाध्यक्ष, एंव पालिका अधिकारी और कर्मचारियों को ये बेचारी गौवंश कहीं नजर नही आती है।अब बात करते है नवीन मण्डी स्थल की जहां हर रोज कोई न कोई व्यक्ति, महिला अथवा सरकारी गैर सरकारी लोग यहां आवारा गौवंशों को छोड़ तो जाते है लेकिन कोई भी इनके खान पान और पानी आदि की व्यवस्था तक नही करने आता।यहां अपने हर्जे और खर्चे से गोकुल गौवंश सेवा दल से जुड़े पदाधिकारी एंव कार्यकर्ता जी जान से जुड़े हुए है और देर रात्रि तक भी इन् गौवंशों की सेवा करते नजर आ रहे है।इसी संस्था से जुड़े अनुज चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया की हमारा संगठन यहां बीमार, बूख प्यास से तंग आवारा गौवंश की सेवा निस्वार्थ सेवा भाव से कर रहा है।

बीमार गौवंश के बारे में जानकारी देते अनुज चौधरी अध्यक्ष गोकुल गौवंश सेवा दल

उन्होंने बताया की ऐसा नही की जिला प्रशासन एंव नगर पालिका प्रशासन को इसकी जानकारी न हो जानकारी सभी को है लेकिन कोई भी यहां न तो इन गौवंशों के चारा एंव पानी की उचित व्यवस्था और न ही इनके उपचार की समुचित व्यव्स्था करने और कराने को तैयार नहीहै।हम लोग यहां खुद ही इन बीमार गौवंशों की देखभाल सहित इनके चारा पानी की व्यवस्था में दिन रात लगे रहते है जबकि प्रदेश की योगी सरकार गौवंशों की दुर्दशा पर घम्भीर है लेकिन यहां के अधिकारीयों और कर्मचारियों के कानो पर जूं नही रेंग रही है उन्होंने कहा की योगी सरकार को एक बार इस जनपद में आवारा गोवंशों के लिए भी कड़े रुख अख्तियार करने चाहिये ताकि यहां इन गौवंशों की समुचित देख भाल हो सके।यहां सेवा करने वालों में सेवा दल से जुड़े दर्जनों कार्यकर्ता एंव पदाधिकारी एंव कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

Related Articles

Back to top button