उत्तरप्रदेश

पानीपत खटीमा हाईवे पर बने गड्ढों को भरने में बरती जा रही भारी अनमित्ताएं

सड़क बनाने में तारकोल की जगह मिलाया जा रहा है काला तेल , सड़क बनने के साथ ही उधड़ रही

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। पानीपत खटीमा राजमार्ग की हालत बद से बत्तर हो गई है इस सड़क में मु0 नगर से लेकर मीरापुर तक काफी गड्ढों के चलते आये दिन वाहन चालक चोटिल हो रहे है जिसके चलते जिलाधिकारी के दिशा निर्देशनो में ऍन एच आई के अधिकारीयों और कर्मचारियों ने इन गड्ढों को भरने का काम तो शुरू कर दिया है।लेकिन इन गड्ढो को भरने वाले मेट्रीयल में घोर लापरवाही बरती जा रही है जिसमे सड़क बनाने के दौरान तारकोल की जगह काला तेल मिलाकर सड़क को बनाया जा रहा है जो खबर वाणी के कैमरे में कैद हो गया। जब मोके पर काम करा रहे इंजीनियरों से इस बात की पूछ ताछ की गई तो वे लोग मोके से ही भाग खड़े हो गए।जब इस सम्वन्ध में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे से बात की गई तो उन्होंने इसकी जाँच कराये जाने की बात कहकर फोन काट दिया।जबकि सूबे के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ कल यानि 27 जनवरी को गंगा बैराज पर पहुंचकर गंगा यात्रा शुरू करने जा रहे हैं।

बता दें जनपद मु0 नगर के पानीपत खटीमा राजमार्ग पर सड़क में गहरे गहरे गड्ढे  हो रहे थे ।गड्ढों को भरने के लिए जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने ऍन एच आई के अधिकारीयों को सड़कों के गड्ढे भरने के कड़े दिशा निर्देश जारी किये थे जिसके चलते ऍन एच आई की टीम द्वारा पानीपत खटीमा राजमार्ग के गड्ढे भरने का कार्य किया जा रहा है जिसमे घोर लापरवाही बरती जा रही है यहां सड़क बनाने में तारकोल की जगह काला तेल मिलाकर सड़क बनाई जा रही है जो बनने के चन्द  मिनटों बाद ही उधड़ रही है।

Related Articles

Back to top button