गाजियाबाद

कवि कुमार विश्वास की घर के बाहर खड़ी फॉर्च्यूनर कार चोरी,पूरी चोरी की घटना सीसीटीवी में हुई कैद

घटना की शिकायत कुमार विश्वास के मैनेजर ने पुलिस को दी

खबर वाणी संवाददाता

गाजियाबाद। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के पॉश वसुंधरा इलाके से देश के प्रख्यात कवि, कुमार विश्वास की कार उनके घर के बाहर से चोरी की गई है । उनके घर के बाहर ही उनकी फॉर्च्यूनर कार खड़ी थी, जिस पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। घटना की शिकायत स्थानीय पुलिस से की गयी है। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरो की तलाश शुरू कर दी हैं ।

घटना शुक्रवार की बीती रात की हैं । घटना की शिकायत कुमार विश्वास के मैनेजर ने पुलिस को दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुमार विश्वास के घर के बाहर खड़ी फार्च्यूनर कार बीती देर रात करीब डेढ़ बजे चोर उड़ा ले गए।

कवि कुमार विश्वास के मैनेजर से पूछताछ करती पुलिस

आपको बता दें कि कुमार विश्वास अपने परिवार के साथ इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वसुंधरा सेक्टर तीन में रहते हैं। मिली जानकारी के अनुसार देर रात सेक्टर तीन स्थित उनके घर के बाहर काली कार में सवार होकर कुछ बदमाश पहुंचे और घर के बाहर खड़ी उनकी फार्च्यूनर कार चोरी कर ले गए। चोरी हुयी फॉर्च्यूनर कार कुमार विश्वास के नाम रजिस्टर्ड न होकर उनके किसी परिचित के नाम पर रजिस्टर्ड बतायी जा रही हैं। और बीती रात कुमार विश्वास के घर के बाहर खड़ी थी जहां से उसे अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया । घटना से जुड़ा सीसी टीवी भी पुलिस को मिला है। कुमार विश्वास के मैनेजर वरदान शर्मा की तरफ से पूरे मामले में लिखित शिकायत पुलिस को दी गई है।

कुमार विश्वास की चोरी हुई कार के मामले में जानकारी देती सीओ अंशु जैन

सीओ इंदिरापुरम अंशु जैन ने बताया कि पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना के खुलासे और चोरो की जल्द गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम बनायी गयी है । और जल्द घटना का खुलासा करने की बात भी पुलिस अधिकारी कह रहे हैं।

Related Articles

Back to top button