उत्तरप्रदेश

एसएसपी ने चेक किए बॉडी प्रोटेक्टर,अपने ऊपर पत्थर बरसवाकर प्रोटेक्टर के सम्बन्ध में दी जानकारी

पत्थरबाजों से निपटने में अहम भूमिका निभाते रहे है, ये बॉडी प्रोटेक्टरमेन एसएसपी अभिषेक यादव

ख़बर वाणी भगत सिंह

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव ने आज  पुलिस लाइन ग्राउंड में नए बॉडी प्रोटेक्टर की टेस्टिंग की है जिसमे उन्होंने अपने ऊपर पत्थर बरसवाकर नए बॉडी प्रोटेक्टर चेक किए गए। किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए मंगाए गए हैं कई तरह के बॉडी प्रोटेक्टर एसएसपी अभिषेक यादव ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि मुजफ्फरनगर पुलिस के पास जो एंटी राइट और दंगा नियंत्रण उपकरण है उनको और बेहतर किया जा रहा है। उनको अपग्रेड करने के लिए हम विभिन्न प्रकार से टेस्टिंग कर रहे हैं।

पुलिसकर्मी से बॉडी प्रोटेक्टर बंधवाते  एसएसपी अभिषेक यादव

जिनमें बॉडी प्रोटेक्टर के जो नए मॉडल है उनको हम ने मंगवाया है। उनकी टेस्टिंग की जा रही है अगर कहीं पर भी कोई आपातकालीन स्थिति आती है तो सबसे पहले पथराव होता है तो उसमें बॉडी प्रोटेक्टर की आवश्यकता पड़ती है इसलिए आज हमने अपने ऊपर पत्थर पड़वा कर देखे हैं कि इस बॉडी प्रोटेक्टर की कितनी क्षमता है।

बॉडी प्रोटेक्टर बंधवाकर जानकारी देते एसएसपी अभिषेक यादव

शासन के द्वारा मुजफ्फरनगर पुलिस को पैसा उपलब्ध कराया गया है, हमने नए हेलमेट्स भी खरीदे हैं जो हमने अभी डेमो के दौरान इस्तेमाल किए थे, यह नए हेलमेट्स पुराने हेलमेट के मुकाबले काफी दमदार हैं ,इन नए हेलमेट में आगे और पीछे दोनों तरफ से प्रोटेक्शन है, काफी मजबूत हेलमेट है, बॉडी प्रोटेक्टर अभी हम खरीद रहे हैं कई कंपनी के बॉडी प्रोटेक्टर हमारे पास आए हैं तो आज हम पत्थर लगवा कर यही टेस्ट कर रहे हैं कि कौन सा मॉडल अच्छा रहेगा ,तो टेस्टिंग के बाद जो भी मजबूत और किफायती होगा उसी का हम लोग चयन करेंगे।

Related Articles

Back to top button