गाजियाबाद

लाखों रुपये की लागत से बने कूड़ाघर के बाहर सड़क पर ही डल रहा कूड़ा

बीमारियां बांट रहे कूड़े पर गाजियाबाद नगर निगम की आंखें बंद

खबर वाणी गौरव

गाजियाबाद : नगर निगम द्वारा गुलमोहर कॉलोनी के निकट लाखों रुपये की लागत से बनवाया गया कूड़ाघर महज शोपीस बनकर रह गया है। नगर निगम के कर्मचारियों की मनमानी के चलते कूड़ेघर से ज्यादा कूड़ा सड़क पर फैला हुआ है जिसके कारण गुलमोहर वासियों का जीना दूभर हो गया है। गुलमोहर आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष व सचिव ने नगर आयुक्त सहित केंद्रीय मंत्री व सम्बंधित पार्षदों को शिकायती पत्र लिखकर समस्या का समाधान कराने की गुहार लगाई है। भाटिया मोड़ स्थित गुलमोहर एन्क्लेव के बाहर लगे कूड़े के ढेर से उठती दुर्गंध और गंदगी के कारण स्थानीय निवासी बेहद परेशान हैं।

आरडब्ल्यूए ने लिखा नगर आयुक्त, को पत्र

गौरतलब है कि कुछ समय पूर्व भी गुलमोहरवासियों ने डलावघर के बाहर लगे गन्दगी के अंबार से परेशान होकर इसके समाधान की मांग पुरजोर तरीके से उठाई थी। जिसके बाद आनन फानन में नगर निगम द्वारा लाखों रुपए की लागत से कूड़ाघर का निर्माण कराया गया था। कुछ दिन तक तो नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा कूड़ा कूड़ाघर में ही डाला गया लेकिन पिछले कुछ समय से नगर निगम के कर्मचारियों ने कूड़ाघर के बाहर ही कूड़े के ढेर लगाने शुरू कर दिए हैं। गुलमोहर आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष सुरेंद्र राजपूत व सचिव जीसी गर्ग ने नगर आयुक्त, केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह, नगर निगम के महापौर, जिलाधिकारी, वार्ड 39 व वार्ड 22 के पार्षदों को एक पांच सूत्रीय शिकायती पत्र भेजकर शीघ्र समाधान की माँग की है। पत्र में कूड़ाघर के निर्माण को एनजीटी के नियमों के विरुद्ध बताया गया है। कूड़ेघर की ऊंचाई का मुद्दा भी शिकायती पत्र में उठाया गया है। जिसके कारण कूड़ागाडी कूड़ेघर के स्थान पर सड़कों पर ही कूड़ा फेंकने के लिए विवश हैं। इसके साथ ही आस पास स्थित डेरियों द्वारा कूड़ेघर में गोबर डालने की शिकायत भी की गई है। कूड़ाघर पर सफाई कर्मचारी की नियुक्ति का आश्वासन भी नगर निगम द्वारा दिया गया था लेकिन यहां कोई कर्मचारी तैनात ही नहीं किया गया है। साथ ही गुलमोहर एन्क्लेव के गेट नम्बर 1 से कूड़ाघर तक टूटी हुई सड़क को आश्वासन के बाद भी नहीं बनवाया गया है। कूड़ा डालने के लिए आने वाली गाड़ी में तेज आवाज में बजते संगीत की शिकायत भी नगर आयुक्त से की गई है।

Related Articles

Back to top button