गाजियाबाद

ट्रक में भरकर लाई जा रही 900 पेटी अवैध शराब के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने तस्करों के पास से एक दस टायरा ट्रक व कार बरामद की है

तस्करों द्वारा भरकर लाई जा रही शराब की कीमत दस लाख रूपए आंकी जा रही है

खबर वाणी संवाददाता

गाजियाबाद। एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा अपराधियों और तस्करों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। धर पकड़ अभियान  के बावजूद भी अवैध शराब का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इसी के चलते  इंदिरापुरम पुलिस ने धर पकड़ अभियान के दौरान शुक्रवार की बीती रात थाना इंदिरापुरम पुलिस ने ट्रक में भरकर लाई जा रही करीब 900 अवैध शराब की पेटी के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। पांचों तस्करों के कब्जे से एक ट्रक व एक रिट्ज कार भी बरामद की है शराब की कीमत 10 लाख के करीब बताई जा रही है।

शराब तस्करों पर उचित कार्रवाई कर भेजा जा रहा जेल

जानकारी के अनुसार इंदिरापुरम पुलिस द्वारा एनएच 9 पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था चेकिंग के दौरान एक दस टायरा ट्रक और एक कार दिखाई दी ट्रक और कार को चेकिंग के दौरान रोका गया तो ट्रक में पिछले हिस्से में कोल्ड ड्रिंक रखी हुई थी पुलिस ने गहनता से चेक किया तो ट्रक के अगले हिस्से में करीब 900 पेटी अवैध शराब भरकर उत्तर प्रदेश ले जाई जा रही थी पूछताछ के दौरान तस्करों ने बताया कि यह शराब उत्तर प्रदेश में मोटी रकम मैं बेचकर बड़ा मुनाफा कमाते थे।

ट्रक के पिछले हिस्से में भरी कोल्ड्रिंक

प्रेस वार्ता के दौरान एसपी सिटी मनीष मिश्रा ने बताया कि इंदिरापुरम पुलिस द्वारा शुक्रवार कि बीती रात एनएच 9 पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। चेकिंग अभियान के दौरान एक दस टायरा ट्रक को रोक कर चेक किया गया जिसमें चेकिंग के दौरान ट्रक में करीब 900 पेटियां अवैध शराब तस्करी कर कर लाई जा रही थी। ट्रक के पिछले हिस्से में तस्करों ने कोल्ड ड्रिंक भरी हुई थी, गहनता से जांच करने के बाद पता चला कि ट्रक के अगले हिस्से में शराब की 900  पेटी अवैध शराब का जखीरा भरा पड़ा था जिसकी कीमत तकरीबन दस लाख रुपए आंकी जा रही है। पांचों शराब तस्करों से इनके अन्य साथियों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है जल्द ही शराब तस्करी करने वाले गैंग के अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button